Baliya

बेल्थरा रोड रोडवेज बस डिपो अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था चरमराई

नगर के प्रमुख स्थल बेल्थरा रोड रोडवेज बस डिपो अतिक्रमण से न केवल यातायात व्यवस्था चरमरा गई है बल्कि आवागमन हेतु क्षेत्र वासियों को दो-चार होना पड़ रहा है ज्ञातव्य हो कि आय के मामले में बिल्थरा रोड डिपो जिले में अपना एक स्थान हासिल किया है किंतु यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए दो चार होना पड़ता है.

स्थानीय प्राइवेट वाहनों जैसे बस जीप टैक्सी ई रिक्शा आदि वाहन बेतरतीब हालत में प्रमुख राजमार्ग पर पटे रहते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है वही आवागमन हेतु राहगीरों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है महत्वपूर्ण हो कि देशी-विदेशी मदिरा की दुकान भी है जहां सुबह से शाम तक मदिरा भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है आए दिन मारपीट की घटना होती रहती है.

अभी हाल ही में रोडवेज के गार्ड द्वारा नवागत चौकी प्रभारी से ठेलेवाला द्वारा जबरदस्ती ठेला लगाने व गार्ड को गाली देने की शिकायत की गई थी जो चौकी प्रभारी द्वारा संज्ञान में लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के साथ ही अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया प्रमुख स्थल पर जनहित में ध्यान देने की आवश्यकता है क्षेत्रवासियों ने इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!