बिल्थरा रोड में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जायसवाल समाज द्वारा होली मिलन समारोह संपन्न हुआ

हिन्द मोर्चा न्यूज़ बिल्थरा रोड बलिया
(बलिया) बिल्थरा रोड के रामलीला मैदान स्थित जायसवाल धर्मशाला में भारी संख्या में एक जुट होकर जायसवाल समाज बिल्थरा रोड के लोगों ने एकता का परिचय दिया। होली मिलन समारोह का शुभारंभ जायसवाल समाज के अध्यक्ष रतनलाल जायसवाल ने जायसवाल समाज के कुल देवता सहस्त्रबाहु व कुल गुरु बलभद्र महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार टिंकू ने किया।
जायसवाल समाज द्वारा नगर के रामलीला मैदान स्थित जायसवाल धर्मशाला में रविवार की शाम होली मिलन समारोह व प्रीतिभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में जमकर अबीर गुलाल उड़ाए गए। साथ ही एक दूसरे से गले मिल होली की मुबारकबाद दी।
समारोह को संबोधित करते हुए दुर्गा प्रसाद मधुलाला ने कहा की जायसवाल समाज का मनोबल और एकता उस वक्त भी था जब ब मुश्किल पचीस से तीस लोग हुआ करते थे। वहीं होली समारोह में प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश जायसवाल ने जायसवाल समाज की एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक जायसवाल समाज एकजुट नहीं होगा, तब तक सामाजिक विकास का मार्ग प्रशस्त नहीं हो सकता।
हमें समाज की मजबूती और खुशहाली के लिए सर्व समाज को साथ लेकर चलना जरूरी है। उन्होंने आपसी द्वेष भुला कर एक दूसरे के साथ भाई चारे की भावना से कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हंसी-खुशी माहौल में परस्पर प्रेम और सौहार्द से सामाजिक एकता मजबूत होगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।लोगो ने जमकर होली गीत का आनंद लिया। समारोह में लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार जायसवाल मंटू, सुनील कुमार टिंकू, दुर्गा प्रसाद मधुलाला, अजय कुमार जायसवाल, आलोक जायसवाल, सत्यप्रकाश जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल,विनोद जायसवाल पप्पू, संजय जायसवाल, अनूप जायसवाल, विशाल जायसवाल, अमित जायसवाल , अशोक जायसवाल , अंकुर जायसवाल, संजय जायसवाल , लाला केदारनाथ,गुलाब चन्द्र भोलू, संदीप जायसवाल,सनी जायसवाल,राम मनोहर जायसवाल,