बिल्थरा रोड में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमराई नगर व ग्रामीण वासी दूषित पानी पीने को मजबूर

हिन्द मोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट
-
बिल्थरा रोड में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमराई नगर व ग्रामीण वासी दूषित पानी पीने को मजबूर
बलिया बिल्थरा रोड शनिवार शाम 3 बजे से शुक्रवार देर शाम 7 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप होने से पुरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा। लोगों का कहना है कि झमा झम बारिश के वजह से अपने छतों पर नहीं राहत की सांस ले सकते वहीं उमस वाली गर्मी का प्रकोप भी जारी है पीने के लिए पानी का भी लाले पड़े हैं लोग मजबूरी में चापा नल का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।
आपूर्ति बंद होने से लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। वहीं विद्युत अधिकारी भी बिजली आपूर्ति के लिए पूछे जाने पर सही जानकारी देने में कतरा रहे हैं। शनिवार की शाम 3 बजे से नगर की जो बिजली आपूर्ति बंद हुई तो रविवार की देर शाम तक बहाल नहीं हो सकी। शनिवार को बिजली कर्मियों द्वारा नवानगर में फाल्ट होने की बात बताई गई कहा की
रात्रि 10 बजे बिजली आपूर्ति चालू हो जाएगी परंतु बिजली आने की राह देख रहे नगर वासियों को पूरी रात बिजली आने की टकटकी लगाए बैठे रहे और पूरी रात बिना बिजली के ही रात बितानी पड़ी।
सुबह होते ही अधिकांस लोग सड़क किनारे लगे हैंडपाइपों से पानी भर कर अपनी ज़रूरत पुरी करने में लग गए रविवार को देर रात ख़बर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं हो सकी।