बाबा डिगम्बर नाथ की भूमि पर कब्जा करने वालों को नही छोड़ेंगें बाबा-स्वामी आनन्द स्वरूप महाराज

हिन्दमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
-
बाबा डिगम्बर नाथ की भूमि पर कब्जा करने वालों को नही छोड़ेंगें बाबा-स्वामी आनन्द स्वरूप महाराज
(बलिया) बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग बाबा डिगम्बर नाथ (डम्बर बाबा की परती) की भूमि पर किसी प्रकार की सरकारी निर्माण व भूमि आवंटन करने के विरोध में आन्दोलित ग्रामीणों ने शुक्रवार की घोषणा के अनुरुप शनिवार की दोपहर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनन्द स्वरुप महाराज एवं डिगम्बर बाबा सघर्ष समिति के संयोजक ज्ञानप्रकाश मिश्रा संग ग्रामीणों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार सोहनाग धाम के पीठाधीश्वर पंडित अभिषेक शुक्ल व उनकी टीम ने संयुक्त रूप से किया। ध्वजारोहण के समय हर हर महादेव, बाबा डिगम्बरनाथ की जयकारे से परिसर गूंज उठा।
ध्वजारोहण के उपरान्त शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनन्द स्वरुप महाराज ने कहा कि अभी यह डिगम्बर बाबा की भूमि धार्मिक मान्यता के रुप में लगभग 500 वर्षो से चली आ रही है। जिसकी आस्था सनातन धर्म के अनुवाईयों की है। इस भूमि का उपयोग धार्मिक अनुष्ठानों, खेल कूद, सार्वजनिक आयोजनों तथा गोवंशो के लिए उपयोग में रही है। यह भूमि सिर्फ और सिर्फ बाबा की है। हम तो इस भूमि को बचाने के लिए आन्दोलित हैं। लेकिन इस भूमि पर कब्जा करने वालों को बाबा नही छोड़ेगें।
उन्होने कहा कि एक एसडीएम की पत्नी का निधन भी हो चुका है। कहा कि अभी हम घ्वजारोहण किये हैं। आगे कि अभी रणनीति तय होनी है।
बतादें कि शुक्रवार को स्थानीय तहसील मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था। और डिगम्बरनाथ बाबा परती की भूमि में 132 विद्युत स्टेशन हेतु दर्ज की गयी भूमि को राजस्व अभिलेखो से खारिज करने की मांग के समबन्ध में डीएम बलिया के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी बेल्थरारोड अनवर राशिद फारुकी को दी गयी थी।
इस अवसर पर विरहा सम्राट अरविन्द सिंह अभियन्ता एवं अजीत हलचल द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुति किया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान अवनीश मिश्रा, ग्राम प्रधान देवेन्द्र यादव, ग्राम प्रधान बीर बहादुर यादव, सत्यप्रकाश उपाध्याय, डा0 बेचन यादव, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, जयप्रकाश उपाध्याय, आदित्य कुमार दूबे उर्फ सिन्टू बाबा, रविन्द्र यादव पंथी, संजय कुमार यादव,सोनू पाठक संतोष मिश्रा, कृष्ण कुमार मिश्र, झब्बू मिश्र, टुनटुन मिश्र, श्रवण प्रजापति, दुर्गेश अम्बेडकर, सोचन यादव, लम्बे मौर्या, अवधेश आदि मौजूद रहे।