Baliya

थाना रेवती व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम नें शराब तस्करों पर कसा नकेल

हिन्द मोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

  • थाना रेवती व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम नें शराब तस्करों पर कसा नकेल

(बलिया) थाना रेवती व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शराब तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 3 तस्कर गिरफ्तार पिकप वाहन सहित भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब सहित अवैध तमंचा मय करातूस व चाकू बरामद।

थाना रेवती व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भिन्न भिन्न ब्राण्ड की 824.76 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद (कुल कीमती लगभग 13 लाख) । 3 नफर शातिर शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार।चार पहिया वाहन पिकप में लाद कर तस्करी हेतु ले जा रहे थे अवैध अंग्रेजी शराब

पुलिस से बचने के लिए पिकप में 25 बोरी चावल व 20 बोरी सुतरी के नीचे छुपायी गयी थी शराब 2 शराब तस्कर पिकप से कूदकर भागने में रहे सफल जिनकी तलाश में पुलिस सक्रिय।

थाना क्षेत्र रेवती के नवका गांव तिरहा के पास से की गयी गिरफ्तारी ।

पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण में थाना रेवती पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को मिली सफलता ।
बुधवार को थाना रेवती पुलिस व आबकारी विभाग बलिया की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र रेवती के नवका गांव तिराहा के पास से 1पिकप वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब जो रेवती की तरफ से झरकटहा के रास्ते बंधा पकड़ कर श्रीनगर की तरफ तस्करी हेतु ले जा रहे कुल 3 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

जबकि 2 अभियुक्त पिकअप से कूद कर भागने में सफल रहे । पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से कुल 11 पेटी में 264 पीस 375ML ROYAL STAG, 84 पेटी 8PM SPECIAL 180 ML (कुल 824.76 लीटर अंग्रेजी शराब) तथा 1अदद पिकप चार पहिया वाहन कुल कीमती लगभग (13 लाख) की बताई जा रही है।अभियुक्तों की जमातलाशी से 2 तमंचा, 3 कारतूस व 1अवैध चाकू बरामद किया गया। अभियुक्तों द्वारा पुलिस को चकमा देने/गुमराह करने हेतु पिकप वाहन में 25 चावल की बोरियां तथा 20 सुतरी की बोरियों के नीचे शराब छुपायी गयी थी ।

पुलिस के कड़ी पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पिकअप के अंदर अंग्रेजी शराब लदी है । जिसे ले जाकर बिहार मे शराब बंदी होने के कारण उंचे दामो मे बेच देते हैं । जिससे हमलोगो को काफी फायदा होता है। हमलोगो के परिवार का जिविका चलता है । शराब होने के कारण से ही हमारे दोनो साथी पिकप के ऊपर से कूद कर भाग गए ।

शराब लादकर ले आने के बारे मे कड़ाई से पूछताछ किया गया तो चालक रासविहारी व गोलू सिंह उर्फ अमित सिंह द्वारा बताया गया कि इस शराब का गोदाम जो महावीर हास्पिटल के पास काशीपुरा बलिया मे है, वहां से वाहन स्वामी अजय जायसवाल हम लोगो को बुलाकर गोदाम मालिक संगीता देवी पत्नी छित्तेश्वर जायसवाल व छित्तेश्वर जायसवाल पुत्र अज्ञात लोगो द्वारा लदवाकर बिहार बेचने के लिए भेजा गया था कि आप लोगो ने पक़ड़ लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!