जनपद मऊ में चला बाबा का बुल्डोजर

नदीम अहमद पत्रकार हिंदमोर्चा न्यूज चैनल मऊ उत्तर प्रदेश
-
जनपद मऊ में चला बाबा का बुल्डोजर
-
विनियमित क्षेत्र में अवैध निर्माण को जिला प्रशासन ने किया ध्वस्त।
आज सिटी मजिस्ट्रेट, मऊ नीतीश कुमार सिंह के द्वारा बंधा रोड पर स्थित एक संरचना, जिसमें एक बड़ी बाउंड्री वाल तथा दो कमरे निर्मित थे, उसका ध्वस्तीकरण किया गया। एक व्यक्ति हाजी मंजूर के द्वारा इसका निर्माण किसी अन्य व्यक्ति की भूमि पर आवेदक रूप से करा लिया गया था। यह संरचना विनियमित क्षेत्र के अंतर्गत तमसा नदी के किनारे महा योजना के अंतर्गत वनीकरण भू उपयोग की भूमि पर निर्मित थी, जिसे तत्कालीन नियत प्राधिकारी के द्वारा ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया था। परंतु उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के कारण मौके पर अनुपालन नहीं हो पाया था।
वर्तमान समय में हाजी मंजूर द्वारा उच्च न्यायालय में दायर किया गया वाद खारिज हो चुका है। इस क्रम में आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मऊ, नगर पालिका से सफाई निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो इत्यादि मौजूद थे।