Video News : सखरज इंटर कॉलेज विज्ञान प्रदर्शनी ग्रामीण जनता शिक्षण सेवा कार्यक्रम आयोजित

हिन्दमोर्चा न्यूज़ बेल्थरा रोड बलिया
बेल्थरा रोड (बलिया) सखरज इंटर कॉलेज मालीपुर विज्ञान प्रदर्शनी की आयोजक ग्रामीण जनता शिक्षण सेवा संस्थान खंदवा प्रबंधक मीरा सिंह के सहयोग से उत्प्रेरित समर्थित राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद का कार्यक्रम शुभारंभ हुआ मुख्य अतिथि सर्वेश कुमार कौशल प्रधानाचार्य सखरज इंटर कॉलेज विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री छट्ठू राम,रहे।
बाहरी वैज्ञानिक प्रस्तुती प्रदर्शन में तीन कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया
राम लखन इंटर कॉलेज अकटटी महात्मा गांधी इंटर कॉलेज खंदवा
व सखरज इंटर कॉलेज मालीपुर ने भाग लिया।
छात्र छात्राओं ने विज्ञान से जुड़े हुए मॉडल बनाएं चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या वाटर टेस्टिंग खाने में मिलावट बर्मी कंपोस्ट द्वारा कचरा प्रबंधन एवं जैविक खेती प्राकृतिक प्रतिष्ठान छात्र छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल की संख्या 30 रही तो वहीं नुक्कड़ नाटक करने वाले 20 छात्रों ने भाग लिया।
मॉडल बनाने में प्रथम स्थान हर्षित यादव (पाचन तंत्र) राम लखन इंटर कॉलेज अकटटी
द्वितीय स्थान गुलशन कुमारी( पर्यावरण संरक्षण) महात्मा गांधी इंटर कॉलेज खंदवा
तृतीय स्थान अंकित पटेल (ट्रांसफार्मर) सखरज इंटर कॉलेज मालीपुर रहा।
आगे देखें बाइट संस्था के प्रबंधक मीरा सिंह
इस अवसर पर ओम प्रकाश यादव प्रधानाचार्य, शशी चौरसिया, रविंद्र कुमार सिंह, श्याम बहादुर सिंह, केदारनाथ सिंह, प्रभु नारायण यादव, राकेश यादव ,हरेंद्र सिंह पटेल, आदि ।
पृदर्शनि प्रस्तुत कर्ता
आचार्य चंद्र प्रकाश कुशवाहा
वर्मी कंपोस्टिंग जैविक खेती एवं कचरा प्रबंधन
डॉ मोहम्मद नफीस वाटर टेस्टिंग इंजीनियर अब्दुल रहमान खाद्य पदार्थ में मिलावट
विकास पांडे चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या
राम अनुज सिंह प्राकृतिक प्रतिस्थापन