सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सहित चार अध्यापकों व प्रधान लिपिक को विदाई दी गई

हिन्द मोर्चा न्यूज़ त०रिपोर्ट ख़ालिद नफ़ीस
(बलिया) बेल्थरारोड स्थित जीएमएएम इंटर कॉलेज में आयोजित एक सादे समारोह में विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सहित चार अध्यापकों व प्रधान लिपिक को विदाई दी गई। इस दौरान प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने उनका माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
बेल्थरारोड स्थित जीएमएएम इंटर कॉलेज में आयोजित विदाई समारोह में पूर्व प्रधानाचार्य माजिद नासिर, पूर्व प्रवक्ता इमरान हसन खाॅ व ओंकार सिंह एवं पूर्व प्रधान लिपिक जमालुद्दीन को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मो0 मोबीन की अगुवाई में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सहित सभी लोगों का माल्यार्पण किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय परिवार की तरफ से वर्तमान प्रधानाचार्य द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने विद्यालय के साथ बिताए पलों को याद किया। कहा कि विद्यालय में बीते पलों की याद उन्हें जीवन पर्यन्त रहेगी।
उन्होंने इस दौरान अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से मिले सहयोग व अपनापन की भी चर्चा की। विश्वास दिलाया कि रिटायरमेंट के बावजूद यदि कभी विद्यालय को उनके सहयोग की आवश्यकता पड़ी तो वह इसके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। विदाई समारोह के दौरान उनकी आंखें नम हुई।
इस अवसर पर अमिर शमशाद, साजिद खान, दानिश मोहसीन, सुहैल उस्मानी, फरहान,साद अब्दुल्ला,मो०सलीम, ओंकार सिंह, रमेश यादव, प्रवीण सिंह, मो०जावेद,शम्स परवेज़ अहमद, ज़मीउद्दीन खान, अरशद अली अंसारी, आतिफ अब्बासी आदि।