सीयर पुलिस चौकी पर शुक्रवार की शाम व्यवसायियों की एक बैठक

हिन्द मोर्चा संपादक बेल्थरारॊड बलिया
(बलिया) बेल्थरा रोड के सीयर पुलिस चौकी पर शुक्रवार की शाम व्यवसायियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नवागत चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार ने व्यवसायियों का परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। व्यवसायियों ने प्रभारी से सम्मानजनक व्यवहार की अपेक्षा की। चौकी प्रभारी ने व्यवसायियों के सम्मान में कोई कमी न आने का भरोसा दिलाया।
बेल्थरारोड स्थित सीयर पुलिस चौकी में व्यापारियों संग पुलिस की हुई बैठक में नवागत पुलिस चौकी प्रभारी ने व्यापारियों से नगर की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में व्यवसायियों ने चौकी प्रभारी से व्यापारियों की छोटी मोटी समस्याओं को आपस में मिलजुल कर समाधान पर बल दिया। चौकी प्रभारी ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि व्यापारियों के छोटी मोटी समस्याओं को आपस में मिलजुल कर हल करना उनका पहला उद्देश्य होगा। कहा कि पुलिस व व्यापारियों के साथ भाई चारा बना रहे, यह उनकी पूरी कोशिश रहेगी।
बलिया में हाल में ही एक गन व्यवसाई द्वारा सूदखोरों के आतंक से की गई खुदकुशी के मामले पर भी चर्चा की गई। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद साहू ने नगर में भी चल रही सूदखोरी पर अंकुश लगाने की बात कही। कहा कि बेल्थरारोड के सूदखोरों को भी चिंहित कर उनपर कार्रवाई की जाए।
बताया कि सूदखोरों से परेशान होकर संदीप नामक व्यवसाई भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। इसके साथ ही व्यापारियों ने नगर में आए दिन चोरी हो रही बाइकों का मुद्दा भी उठाया। चौकी प्रभारी ने इन सभी मामलों पर प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद मधु, दिनेश कुमार गुप्त, अशोक मधुर, विनोद कुमार पप्पू, तौहिद अहमद लारी, देवेन्द्र कुमार गुप्त,प्रदीप गुप्ता, धर्मेंद्र सोनी, मनोज सर्राफ, मनीष जायसवाल, सुनील जायसवाल टिंकू, धन्नू सोनी, गुलाब जायसवाल, सूबेदार भाई, सतीश कुमार अंजय, सतीश कुमार गुप्ता, दिलीप मद्धेशिया, दिनेश स्वर्णकार, विनोद जायसवाल, कम्मू लारी आदि व्यवसाई उपस्थित थे।