Baliya

सपनों में मुफ्त व एक समान शिक्षा महत्वपूर्ण कड़ी ।शेषनाथ

हिन्द मोर्चा न्यूज़ बिल्थरारोड बलिया

(बलिया) बिल्थरारोड में मंगलवार 14 मार्च को राष्ट्रीय समानता दल बेल्थरा रोड बलिया के तत्वावधान में अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की याद में संदेश पद यात्रा नगर पंचायत बेल्थरा रोड के रेलवे प्रांगण से बस स्टेशन, तहसील प्रांगण, चौकिया मोड़ तक आयोजित किया गया, “सामाजिक न्याय के सवाल पर बाबू जगदेव प्रसाद के विचारों की प्रासंगिकता पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा राष्ट्रीय समानता दल उत्तर प्रदेश ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय धारा के प्रथम क्रांतिकारी नेता थे

जो 90% वंचित समाज के हक़, हिस्साअधिकार व सम्मान की लड़ाई लड़ते हुए अपनी शहादत दे कर अमर हो गए।जिस दिन सामाजिक न्याय की बात करने वाली विचार धारा केंद्र की सत्ता पर आसीन हो जाएगी उसी दिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि का दिन होगा,सच्चे मायने में बाबू जगदेव बाबू बहुजन संघर्ष व सामाजिक न्याय के महानायक थे।

क्रांतिकारी जगदेव बाबू का सपना आज भी अधूरा है,सामाजिक न्याय की लड़ाई आज भी उनके विचारों की प्रासंगिकता है,जातिवार जनगणना जगदेव बाबू के सपनों को साकार करेगा,राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव अगमस्वरूप ने कहा कि किसान परिवार में जन्मे बाबू जगदेव किसान मजदूर समाज के सच्चे हितैषी थे,वर्तमान परिपेक्ष्य में उनके संघर्षो को आगे बढ़ना निरंकुश सत्ता को पदच्युत करना ही उनके विचारों की प्रासंगिकता है।

संयोजक विद्यार्थी युवजन सभा शैलेश मौर्य ने कहा कि लेनिन जगदेव बाबू वंचित समाज के अधिकार व सम्मान के लड़ाई तभी पूर्ण होगी जब देश मे एक समान मुफ्त शिक्षा लागू होगा उनके सपनों में मुफ्त व एक समान शिक्षा महत्वपूर्ण कड़ी है ।प्रदेश उपाध्यक्ष शेषनाथ ने कहा कि आर्थिक प्रजातंत्र व ब्यवस्था परिवर्तन ही जगदेव बाबू के विचारों को समूल रूप से लागू करेगा।

प्रदेश महासचिव सरदार कन्हैया ने कहा कि संघर्ष ही बाबू जगदेव की शहादत को कामयाब बनाएगा।जिला अध्यक्ष सीताराम ने कहा कि सामाजिक न्याय की सरकार जगदेव बाबू का सपना था।चंद्रशेखर ने कहा कि शोषित वर्ग देश के निर्माण की रीढ़ है ।शशांक वर्मा ने कहा कि समतामूलक देश बनाने के लिए जाति जनगणना जरूरी है।

उपेंद्र ने कहा कि अवसर की समानता जाति जनगणना के आकड़ो से मिलेगा,प्रेमचंद वर्मा ने कहा कि जातिवार जनगणना की लड़ाई शोषित समाज के हक़ अधिकार की लड़ाई है। कार्यक्रम को राजू मौर्य,राजेश मौर्य,उमेश कुशवाहा,इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।यात्रा में सैकड़ों लोग सम्मलित रहे यात्रा डॉ बाबा साहब व जगदेव बाबू फोटो पर माल्यार्पण के साथ यात्रा प्रारंभ हुआ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!