Baliya
शौर्य सम्मान पत्र आज प्रदान करेगा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ

-
शौर्य सम्मान पत्र आज प्रदान करेगा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ
अपने देश पर जान कुर्बान करने वाले जांबाज शहीदों के परिजनों को
संगठन शौर्य सम्मान पत्र प्रदान करेगा
इस कार्यक्रम का श्रीगणेश संगठन के केंद्रीय कार्यालय मझौली राज से होगा
मझौली राज में एक ऐसा परिवार भी है जिसकी तीन पीढ़ियां लगातार देश की सेवा में लगी रहीं,
वर्तमान में इस परिवार की तीसरी पीढ़ी का नौजवान अश्विनी कुमार रावत
इस समय जम्मू कश्मीर में तैनात है।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ
शौर्य सम्मान पत्र
12 अगस्त शनिवार को केंद्रीय कार्यालय पर दिन के 2 बजे अश्विनी कुमार और उनके परिजनों को सम्मान समर्पित करेगा
यह कार्यक्रम संगठन की हर इकाई वर्ष भर चलाएगी
इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 9839109739 पर सम्पर्क करें