Baliya

शिक्षा एक समान के बैनर तले ग्राम बिठुआं में कांपी कलम वितरण किया गया

हिन्द मोर्चा न्यूज़ तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद

शिक्षा एक समान के बैनर तले ग्राम बिठुआं में कांपी कलम वितरण किया गया

बलिया बिल्थरा रोड के ग्राम बिठुआं में आज शनिवार को शिक्षा एक समान के कर्मठ सदस्य कवि व शायर अरशद हिंदुस्तानी ने मुख्य अतिथि डा० आनन्द मास्टर व पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य राम आश्रय (आर्य वंश) के नेतृत्व में नन्ने मुन्ने बच्चों में कांपी कलम वितरण किया।

पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य राम आश्रय ने अपने संबोधन में शिक्षा की तुलना एक शेरनी की दूध से करते हुए कहा कि इसे जो पीता है वो दहाड़ता है। इसी क्रम में डा० आनंद मास्टर अपने संबोधन में कहा कि एक रोटी कम खाइए मगर बच्चों के शिक्षा में कमी न आने दें उन्होंने कहा कि एक बच्चा अस्सी किताबों को पड़ने की क्षमता रखता है।

वहीं सुभासपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ज़िला अध्यक्ष आतिफ जमील ने कहा कि दुनिया की कोई भी दौलत चाहे वो सोना चांदी या रुपए की शक्ल में हो उसे कोई भी कहीं भी चोरी करसकता है मगर शिक्षा एक ऐसी दौलत है जिसे कोई चुरा नहीं सकता। इस अवसर पर सब्बू गौतम, रविंदर, सर्वोत्तम, सरफराज आदि उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!