वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में अधिक से अधिक अंक पाने वाले छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया

हिन्द मोर्चा न्यूज़ बिल्थरारोड बलिया
(बलिया) बिल्थरारोड राम सकल इण्टर कालेज सेमरी बलिया में आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में अधिक से अधिक अंक पाने वाले छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया।
हाई स्कूल की परीक्षा में कु.समृद्धि मिश्रा 94% अंक पाकर प्रथम स्थान, कु.आस्था यादव 86% अंक पाकर द्वितीय स्थान,अतुल कुमार 85% अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे जबकि इण्टरमीडिएट में कु.संजना गुप्ता 80% अंक पाकर प्रथम स्थान, नीलेश चौहान 77% अंक पाकर द्वितीय स्थान,कु.बिट्टू सिंह 75% अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं से भरे बहुउद्देशीय कक्ष में अत्यंत हर्षोल्लास पूर्वक यह समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निजामुद्दीन अंसारी ने की। कालेज के प्रबंधक सत्यनारायण मिश्र ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में डा राकेश कुमार यादव,डॉ सुनील सिंह,डॉ राकेश शर्मा,नीरज यादव, जगन्नाथ मिश्र,हेमंत कुमार मिश्र,प्रेमचंद मौर्य,चंदन,संतोष श्रीवास्तव,जयगोविंद पाण्डेय,प्रियंका यादव,पूजा,आफ़रीन,सरिता,गीता,रेखा,शिप्रा, हर्षिता आदि ने छात्रों को पुरस्कृत किया। डॉ टी एन मिश्रा ने बताया कि भविष्य में अपने समस्त शिक्षक,शिक्षिकाओं के सहयोग से इससे बहुत अधिक बेहतर परीक्षा परिणाम देने का प्रयास किया जायेगा। इसके साथ ही सभी मेधावियों को माल्यार्पण कर शील्ड,कलम,डायरी,देकर सम्मानित किया गया।