युवाओं के रोज़गार के लिए दरवाज़े रहेंगें खुले-दानिश आजाद अंसारी

हिन्द मोर्चा न्यूज़ बेल्थरारॊड बलिया
-
भाजपा नेता छट्ठू राम के संयोजकत्व में रोजगार मेले का आयोजन
(बलिया) बेल्थरारॊड स्थित चौकिया मोड़ पे रोजगार मेला के मंच से भाजपा नेता व बेल्थरारॊड विधान सभा प्रत्यासी ने सुभासपा के विधायक को कहा कि सदन में अपने विधान सभा का नाम लेना नहीं आता कहा कि प्रदेश में अधिकारी थे। उन्होंने कहा कि रिटायर मेंट पे छड़ी व छाता मिलता है।इनको सिर्फ छड़ी मिली और विधायक हो गए तो दिमाग़ ख़राब हो गया है।
उन्होंने कहा कि मैं भले ही हार गया थोड़ी सी चूक हुई आपको सम्मान ज्यादा मिला इसका मतलब यह नहीं कि विधानसभा क्षेत्र का अपमान बर्दाश्त किया जाए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने दीप प्रज्वलित कर किया।उत्तर प्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश के 27 लाख युवा अपना रजिस्ट्रेशन रोजगार के लिए करा चुके हैं। जिन्हे सरकार लाभान्वित करने का काम करेगी।
भारतीय जनता पार्टी जहां देश व समाज के हित में विकास की बात करती है, वही समाजवादी पार्टी के लोग नकारात्मक बात करते है। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम चौकियां मोड़ पर शनिवार को श्रम विभाग उत्तर प्रदेश प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय द्वारा आयोजित वृहद रोजगार मेला के मौके पर बोल रहे थे।
आयोजन के मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि डबल इंजन की मोदी तथा योगी जी की सरकार युवाओं के लिए रोजगार लेकर आयी है। कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए रोजगार एक बड़ा मुद्दा है। सरकार ने 14 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया। कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के अन्दर महिलाओं को जितनी सरकारी नौकरी देने का काम किया है, उतना देश की कोई राज्य सरकार ने नही किया है।
आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा हर परिवार का आंकड़ा लिया जा रहा है। सरकार ने संकल्प लिया है कि समाज के हर वर्ग और हर परिवार को रोजगार व नौकरी से जोड़ने का काम करेगी। हमारा प्रदेश देश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला प्रदेश है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत विदेश में नौकरी करने हेतु नौजवानों को जोड़ने का कार्य अब किया जा रहा है।
कार्यक्रम में आजमगढ़ मण्डल में कुल 882 लड़कियों के हाथ पीले करने के लिए 55 हजार रुपये का चेक उनके अभिभावकों को श्रम विभाग द्वारा दिया गया। निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना के अंतर्गत 25 लाभार्थियों के सापेक्ष कुल 6 लाख 25 हजार का चेक प्रदान किया गया। साथ ही 2 हजार युवाओं को विभिन्न कम्पनियों में रजिस्ट्रेशन कर रोजगार प्रमाण पत्र दिया गया।
मंत्री राजभर ने आह्वान किया कि विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए युवा अपना अपना रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में कराये। हमारी सरकार श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा साढ़े 8 करोड़ लोगों को लाभ पहुँचाने जा रही है। अंत में चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पत्रकार भाईयों के लिए मनोरंजन के साधन बनकर रह गये हैं।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिये जाने के लिए दरवाजे खुले रहेगें। कहा कि आज हमारी सरकार हर नौजवान के हाथों को मजबूत करने के लिए रोजगार देने का कार्य कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को गरीब और युवाओं की सरकार बताया।
भाजपा नेता छट्ठू राम के संयोजकत्व में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने दीप प्रज्वलित कर किया। छट्ठू राम ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, दानिश आजार अंसारी व अन्य अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। वही श्रम एवं सेवायोजन विभाग के डिप्टी कमिश्नर राजेश कुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि मंत्री अनिल राजभर व सभी अतिथियों को बुके भेंट किया।
इस मौके कार्यक्रम को सांसद रविन्द्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, पूर्व सांसद बब्बन राजभर, भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, जिला महामंत्री आलोक शुक्ला ने सम्बोधित किया। इनके अलावे इस मौके पर जिला श्रम परिवर्तन अधिकारी जितेन्द्र कुमार, पंकज मिश्र, देवेन्द्र गुप्ता एडवोकेट, डॉ दयानन्द वर्मा, शेषनाथ आचार्य, शशि प्रकाश चौरसिया , रणजीत कुशवाहा, सुशीला भारती, रम्भा तिवारी, रणजीत सिंह, सखी चन्द राजभर, मीरा सिंह, अमरजीत सिंह, बृजेश पाण्डेय, अवध विहारी यादव, रामदवर निषाद, बृजेश गोंड़, राजदेव तुरैया आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सतीश गुप्ता एवं संचालन प्रमोद कुमार सिंह ने किया। सुपर स्टार लोकगीत गायक व अभिनेता गोपाल राय और गायिका श्वेता शर्मा ने रोमांचक गीतों से सभी का मन मोह लिया। इस आयोजन में महिला पुरुष सहित हजारों की संख्या में मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम अनवर राशिद फारुकी, सीओ रसड़ा शिव नारायण वैस, उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र व एस आई राजेश कुमार समेत लगभग हर थाने की महिला व पुरुष आरक्षी तथा उप निरीक्षक भारी संख्या में तैनात किये गये थे।