Baliya

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बाढ़ एवं अतिवृष्टि की आपदा से निपटने हेतु बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

*नदीम अहमद विशेष तहसील रिपोर्टर हिंदमोर्चा न्यूज़ चैनल मऊ उत्तर प्रदेश*

मऊ। शुक्रवार को जिला मऊ कलेक्ट्रेट सभागार में के नामित नोडल अधिकारी मंडलायुक्त मनीष चौहान ने बाढ़ एवं अतिवृष्टि की आपदा से निपटने हेतु जनपद में चलाए जा रहे बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बैठक के दौरान बताया कि वर्तमान में घाघरा नदी का जलस्तर 69.85 मीटर है जो खतरे के निशान से 0.05 मीटर नीचे है।

उन्होंने बताया कि जनपद में बाढ़ के कारण घोसी एवं मधुबन तहसील के कुल 51 गांवो के 4039 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इस दौरान 7658 परिवारों के 38280 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए। कुल 126 परिवारों के 613 लोगों को जनपद में स्थापित अस्थाई 12 आश्रय स्थलों में निवासित कराया गया।

बाढ़ के दौरान कुल 3 स्थानों पर कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं,जहां पर लोगों को भोजन और पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही 3344 परिवारों को अब तक बाढ़ राहत सामग्री का वितरण कराया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य हेतु कुल 120 नावें तथा 02 स्टीमर नावे लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारे की व्यवस्था की गई है।

लोगों को शुद्ध पानी के लिए क्लोरीन की गोलियां एवं बीमारियों से बचाव हेतु दवाओं का वितरण भी कराया गया है। बाढ़ से बचाव हेतु जनपद में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो 24 घंटे क्रियाशील है। इसके अलावा जनपद, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर आपदा प्रबंधन समितियों का भी गठन किया गया है,जिनकी कई बैठकें भी आयोजित की जा चुकी है।

बाढ़ राहत कैंपों में सफाई कर्मियों द्वारा नियमित सफाई, एंटी लारवा कीटनाशक दवा एवम् ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। स्वास्थ विभाग द्वारा बच्चों, गर्भवती महिलाओं, वृद्ध जनों के टीकाकरण एवं पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता तथा नियमित रूप से कीटनाशक दवाइयों, चूने आदि का भी छिड़काव किया जा रहा है ।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं का टीकाकरण एवं प्रत्येक बाढ़ चौकियों पर पशु चिकित्सा अधिकारी एवम् पशुधन प्रसार अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है, जो प्रभावित पशुओं का चिकित्सा उपचार भी कर रहे हैं। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया बाढ़ के दौरान किसी भी तरह की जन एवं पशु हानि का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है।

जिला एवं तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ पर सतत निगरानी की वजह से किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना जनपद में घटित नहीं हुई। मंडलायुक्त महोदय ने आश्रय स्थलों में रह रहे लोगों के लिए कम्युनिटी किचन का संचालन अनवरत जारी रखने को कहा, साथ ही बाढ़ से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए गांव स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने बाढ़ से हुए फसलों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा साथ ही बाढ़ के दौरान टूटी सड़कों के मरम्मत एवं बिजली की सप्लाई अबाध रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बांधो में रिसाव की चर्चा के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को इसका स्थाई उपाय करने के निर्देश दिए, जिससे आगे बांधों में रिसाव की स्थिति उत्पन्न ना हो।

उन्होंने जनपद में बाढ़ की समस्या के स्थाई इलाज हेतु कार्ययोजना पर कार्य करने को कहा जिससे बार-बार होने वाली बाढ़ की समस्या से लोगों को राहत मिल सके।

बैठक के दौरान ही मंडल आयुक्त महोदय ने तमसा नदी के सुंदरीकरण, बाल निकेतन चौराहे पर पुल निर्माण, बढ़ूवा गोदाम से कोपागंज के सड़क के चौड़ीकरण कार्य, ऑडिटोरियम की स्थापना, मेडिकल कॉलेज हेतु जमीन का चिन्हीकरण, टैक्सटाइल पार्क,,आयुष्मान कार्ड बनने की स्थिति आदि के बारे में भी जानकारी ली।

उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को ऑर्गेनिक फार्मिंग, नेचुरल फार्मिंग आदि को बढ़ावा देने को कहा। इसके लिए हर ब्लॉक में कम से कम 2 या 3 गांव को मॉडल बनाकर नए तरीके की कृषि विधियां अपनाकर किसानों को इससे जोड़ने को कहा।

उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए ग्रामीण स्तर पर कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के का सहयोग लेने के भी निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने जनपद में धान क्रय केंद्रों को लक्ष्य के अनुरूप संचालन करने,कायाकल्प के तहत कराए जाएं रहे कार्यों की प्रगति आदि पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए इन कामों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार के अलावा पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, अपर जिला अधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी के समस्त सदस्य एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!