भीमपुरा क्षेत्र के गांव अहिरौली के एक युवक को तमंचे के साथ स्टेटस लगाना पड़ा भारी

हिन्द मोर्चा न्यूज़ बेल्थरारॊड बलिया
-
एक युवक को तमंचे के साथ स्टेटस लगाना पड़ा भारी
(बलिया) बेल्थरारॊड थाना भीमपुरा क्षेत्र के गांव अहिरौली के एक युवक ने मामूली नोक झोंक के बाद अवैध तमंचे के साथ व्हाट्सएप स्टेटस लगाया और लिखा कि अब बात नहीँ वारदात होगी।जैसे ही स्टेटस पर फोटो वायरल हुआ गांव में इस बात को लेकर सुगबुगाहट होने लगी तभी विवाद के कारण तनाव झेल रहे अहिरौली निवासी ऋषि पांडे ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की और दहशत फैलाने वाले का स्टेटस फोटो तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराया.
पीड़ित का कहना है कि उसके घर पर मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी चल रही है ईसी बीच दरवाजे से होकर तेज रफ्तार में बाइक ले जाने से चंदन पांडे उर्फ गोलू को मना किया गया तो चंदन पांडे को बुरा लगा और काफी तनाव में होकर चला गया। थोड़ी देर में अवैध तमंचा के साथ एक दबंग फोटो को व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में लगाया और लिखा कि अब बात नहीं होगी वारदात होगी जमानत तो 28 दिन में हो जाएगी इसे देख गांव में हड़कंप मच गया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
बताया जा रहा है कि गांव में विरोध का माहौल देख दबंग ने व्हाट्सएप स्टेटस से अपनी फोटो सहित अवैध तमंचे और लिखे शब्द को हटा दिया। हालांकि उससे पहले पुलिस सक्रिय हो गई और दबंग को हिरासात में लेकर उससे पूछ ताछ करने में जुट गई।