Baliya

बेल्थरारोड में नवरात्रि के प्रथम दिन दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़

बेल्थरारोड में नवरात्रि के प्रथम दिन दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस दौरान सोनाडीह स्थित मां भागेश्वरी के मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। अपराह्न 2 बजे भी श्रद्धालु पूजा पाठ करते नजर आए।

बेल्थरारोड में चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन लोगों में काफी उत्साह नजर आया। लोग सुबह से ही सोशल मीडिया व एक दूसरे से मिल कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं देते नजर आए। बुधवार को सुबह से ही जहां श्रद्धालु अपने घरों की साफ सफाई में जुटे हुए थे वहीं सड़कों पर भी लोग मंदिरों में पूजा अर्चना को जाते नजर आए।

इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिरों के आसपास पुलिसकर्मी मौजूद रहे। रेलवे स्टेशन चौराहा स्थित मानस मंदिर, शिव मंदिर, रामलीला मैदान के समीप स्थित काली चौरा, बस स्टेशन स्थित शिव मंदिर सहित क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। दुर्गा मां के शक्तिपीठों में शुमार सोनाडीह के भागेश्वरी माता मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सुबह से जो श्रद्धालुओं का रेला लगा वह दोपहर बाद भी छिटपुट जारी था। सोनाडीह मंदिर में पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु वहां ठेले पर बिक रहे गन्ने के रस का आनन्द उठाते देखें गए। पूजा के दौरान बंदरों का आतंक भी जारी रहा तथा मौका मिलते ही वे श्रद्धालुओं का प्रसाद छीनकर इधर उधर भागते रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!