Baliya

बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत

हिन्दमोर्चा न्यूज़ तहसील रिपोर्टर बेल्थरारॊड बलिया

बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से गुजर रही बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ट्रेन से दो भागों में विभक्त हो मृत्यु की शिकार महिला पागल बताई जा रही है। रेलवे पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया है।

घटना के सम्बन्ध में रेलवे पुलिस ने बताया कि मंगलवार की शाम 4 बजकर 16 मिनट पर बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर से गाड़ी संख्या 19091 बांद्रा गोरखपुर ट्रेन गुजर रही थी कि इसी दौरान एक 30 वर्षीय महिला अचानक उसकी चपेट में आ गई। ट्रेन की चपेट में आते ही उक्त महिला का शरीर कमर के नीचे से दो भागों में कट गया तथा उसका चेहरा भी डैमेज हो गया।

ट्रेन से कटते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि ट्रेन गुजरते समय अचानक वह महिला रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गई। इस दौरान यात्रियों व रेलकर्मियों ने उसे ट्रेन की तरफ न जाने के लिए काफी हो हल्ला मचाया, परन्तु उक्त महिला इससे बेपरवाह होकर आगे बढ़ती गई तथा प्लेटफार्म नंबर 2, व रेलवे ट्रैक नम्बर 3 से गुजर रही 19091 संख्या की ट्रेन का शिकार हो गई। रेलवे पुलिस की पूछताछ में स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त महिला पागल थी तथा इधर उधर मांगकर खाने पीने कार्य करती थी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!