Baliya

पुलिस से नाराज अधिवक्ताओं ने जम कर नारेबाजी की

हिन्द मोर्चा बेल्थरारॊड बलिया

(बलिया) बेल्थरारोड तहसील में मंगलवार को प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने जा रहे अधिवक्ताओं से उभांव पुलिस ने पूतला छिना। इसी क्रम में अधिवक्ताओं द्वारा वहां हंगामा उत्पन्न हो गया। पुलिस से नाराज अधिवक्ताओं ने जम कर नारेबाजी भी की। इसी दौरान अधिवक्ताओं के दूसरे गुट ने पुनः नारेबाजी करते हुए उप्र सरकार का पुतला दहन कर दिया। इस मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

बतादें की उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश पर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन चल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए उप्र सरकार का पुतला दहन करना था।

तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरफराज अहमद व महामंत्री महेंद्र यादव की अगुवाई में अधिवक्ता उप्र सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन करने अभी तहसील के गेट से बाहर निकल ही रहे थे कि वहां मौजूद उभांव पुलिस ने उनसे उक्त पुतला छीन लिया तथा उसे अपने वाहन में रख दिया। पुलिस के ऐसा करते ही अधिवक्ता आक्रोशित हो गए तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में अधिवक्ता वापस तहसील में लौट गए।

इसी दौरान अधिवक्ताओं के एक अलग गुट ने आनन फानन में उप्र सरकार का एक दूसरा प्रतिकात्मक पुतला तैयार कर प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारे बुलंद किया। और अधिवक्ताओं ने नारा लगाते हुए तहसील के दूसरे गेट से सड़क पर आगए तथा उसका दहन कर दिया। अधिवक्ताओं के दूसरे गुट द्वारा ऐसा करते समय वहां मौजूद पुलिस देखती रह गई।

उधर इस कार्य को लेकर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरफराज अहमद व महामंत्री महेंद्र यादव भी आश्चर्यचकित नजर आए। जब उनसे इस सम्बन्ध में पूछने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उधर एसएचओ उभांव राजीव कुमार मिश्र से इस सम्बन्ध में पूछने पर कहा कि पुलिस इस सम्बन्ध में नियमानुसार आगे की कार्रवाई के बारे में विचार कर रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!