Baliya

नदी के उफनाती लहरों से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत

*हिन्द मोर्चा न्यूज़ बेल्थरारॊड बलिया*

  • *नदी के उफनाती लहरों से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत*

बेल्थरारॊड (बलिया) घाघरा की उठती लहरों से क्षेत्र में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है वहीं तटवर्ती इलाकों की तरफ नदी का बढ़ना जारी है नदी के पानी ने तटवर्ती गांव और खेतों में खड़ी फसल पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है जहाँ किसान फसल के नुकसान को लेकर काफी परेशान दिख रहे है।

तुर्तिपार हाहानाला राजभर बस्ती टमुनिया गुलौरा गांव एवं मुजौना के कई घरों में बाढ़ का पानी घुसना शुरू हो गया है। इससे ग्रामीणों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि पशु पालकों के सामने पशुओं का भुसा भींग जाने से पशुओं को चारे की काफी दिक्कत हो रही है।

क्षेत्र के लोगों को सबसे बड़ी चुनौती का सामना उस वक्त करना पड़ रहा है जब शबों की आयोस्टि के लिए लकड़ियां ले जाना भी लोगों के लिए कठिन हो गया है वहीं मृतकों को अग्नि समर्पित करने वालों का कहना है कि अब श्मशान घाट के बंधे पर ही मृतकों की आयोस्टि की जा रही है प्रशासन इस मामले में उदासीन है। बंधे पर लगे सोलर लाइट ही रास्ते का सहारा बना हुआ है। जिसको देख कर लोगों को दिशा का अंदाज़ा लग रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!