Baliya
दो बकरी सहित तीन रिहायसी छप्पर में आग लगने से तीनो परिवार का साया बना आकाश

हिन्द मोर्चा न्यूज़ रिपोर्टर बेल्थरारॊड बलिया
-
दो बकरी सहित तीन रिहायसी छप्पर में आग लगने से तीनो परिवार का साया बना आकाश
(बलिया) बेल्थरा रोड:- उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्दी रामपुर के मौजा रामपुर में मेवा लाल साहनी पुत्र रामावतार साहनी की एक तथा रंचदेव साहनी पुत्र पारसनाथ की 3 रिहायशी छप्पर में अचानक आग लगने से दो बकरियां सहित घर गृहस्ती का सामान जलकर खाक हो गया।
घटना शुक्रवार की प्रातः 10:00 बजे की बताई जा रही है। तीनो छप्पर में लगी आग का कारण पता नहीं होसका है। सूत्रों द्वारा बताया गया कि घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड वाहन आग बुझ जाने के बाद पहुंचा था। इससे पूर्व ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पा लिया था।
इस आगजनी की घटना में पूरा परिवार आकाश तले आ चुका है। सूचना पर हल्का लेखपाल आलोक पांडेय ने भी राजस्व टीम के साथ घटना का निरीक्षण किया।