थाना उभांव क्षेत्र के सीयर पुलिस चौकी पर नवरात्रि व सोना डीह मेला के संबंध में पीस मीटिंग संपन्न हुई

हिन्द मोर्चा न्यूज़ बेल्थरारॊड बलिया
(बलिया)-उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड ए,आर, फारुकी व उभांव एसएचओ के संचालक में सीयर पुलिस चौकी में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में नवरात्रि व सोनाडीह मेला को सकुशल संपन्न करने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान पूजा स्थल पर सुबह व शाम को सुरक्षाकर्मियों को सोनाडीह मेला में सुरक्षा व्यवस्था तैनात करने की मांग की गई वहीं राजीव कुमार मिश्र ने नवरात्रि के अवसर पर सुबह शाम को पूजा स्थलों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
व्यापारी नेता प्रशांत कुमार मंटू व दुर्गा प्रसाद मधु ने इस दौरान पूजा स्थलों पर साफ-सफाई दुरुस्त रखने की मांग की एसडीएम ने सफाई के संबंध में बैठक में मौजूद नगर पंचायत के ईओ बृजेश कुमार गुप्ता को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
सोना डीह मेला में सुरक्षा व्यवस्था सुरक्षित करने के बावत उभांव इंस्पेक्टर ने जानकारी दी की नवरात्रि के शुरुआत यानी 22 मार्च से सोना डीह मेला में एक माह तक सुरक्षा कर्मी तैनात रहेगें।
इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह, पूर्व चेयरमैन अशोक मधुर, रविशंकर सिंह पिंकू, प्रवीण नारायण गुप्ता, सुनील कुमार टिंकू, अवधेश भाई, सतीश कुमार गुप्ता, परवेज हमज़ा उर्फ गुड्डू ,आशीष जायसवाल आदि उपस्थित रहे