तहसील बेल्थरा रोड में बगैर यूनिफार्म के अधिवक्ता पहचाने जाएंगे-अमानउल हक अब्बासी

हिन्द मोर्चा न्यूज़ तहसील बेल्थरा रोड
(बलिया) बिल्थरा रोड आज मंगलवार को बार एसोसिएशन कक्ष में नई कार्यकारिणी की प्रथम सभा का आयोजन किया गया जिसमें निम्न बिंदुओं पर विचार रखा गया वही एडवोकेट अवधेश यादव को संयुक्त मंत्री प्रकाशन का शपथ दिलाई गई बता दें कि अवधेश यादव का शपथ ग्रहण उनके पिताजी के देहांत होने के कारण पहले दिन नहीं हो सका जो प्रथम सभा की पहली कड़ी में उन को शपथ दिलाई गई वहीएल्डर्स कमेटी के चेयरमैन मंजूर आलम को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया .
मनोनीत पदाधिकारियों को वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी गढ़ के प्रमाण पत्र एवं बेल्थरा रोड तहसील बार एसोसिएशन आईडी कार्ड का वितरण किया गया प्रथम सभा आयोजन में आय व्यय सदन में सभी के समक्ष रखा गया जिसको लेकर पूर्व मंत्री महेंद्र ने किसी कारण आय व्यय देने के लिए 1 सप्ताह का समय सभी पदाधिकारी गण व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य से लिया जबकि आए को लेकर कक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमानउल हक अब्बासी ने सभी कनिष्ठ कार्यकारिणी गण को प्रमाण पत्र आईडी कार्ड पहनाकर सम्मानित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब अधिवक्ता बगैर यूनिफार्म के पहचाने जाएंगे।
नई कार्यकारिणी की प्रथम सभा में सभी अधिवक्ताओं ने चकबंदी सीओ के भ्रष्टाचार को लेकर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंत्री व उपाध्यक्ष के सामने हंगामा करते हुए कहा कि चकबंदी सीओ का स्थानांतरण होने तक कोर्ट का बहिष्कार होना चाहिए।
इस अवसर पर सरफराज अहमद, महेंद्र यादव, लाल बहादुर सिंह, त्रिभुवन राम, परवेज अहमद, हृदयानंद सिंह, दिलरोज अहमद, राशिद कमाल पाशा, संजय यादव आदि।