ट्रेन से गिरकर आरपीएफ जवान हुआ ज़ख़्मी

*हिन्दमोर्चा न्यूज़ बेल्थरारॊड बलिया*
-
*ट्रेन से गिरकर आरपीएफ जवान हुआ ज़ख़्मी*
बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन से गुजर रही दादर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से एक आरपीएफ का सिपाही प्लेटफार्म पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जीआरपी व आसपास के लोगों की सहायता से उसे सीएचसी सीयर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। चिकित्सक के अनुसार सिपाही के सिर व कंधे में काफी गंभीर चोट लगी थी।
उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार निवासी मोहम्मद अली (56 वर्ष) पुत्र निजामुद्दीन मऊ जनपद के इंदारा जंक्शन स्थित रेलवे सुरक्षा बल चौकी पर तैनात हैं। गुरुवार को वह वाराणसी से दादर एक्सप्रेस से अपनी पत्नी रेहना के साथ चौरीचौरा रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।
ट्रेन के बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर रुकने पर वह कुछ सामान लेने प्लेटफार्म पर उतर गए। सामान लेकर ज्योंहि वह ट्रेन में चढ़ने लगे इसी दौरान ट्रेन स्टार्ट होकर चल दी। अचानक ट्रेन के चलने से उनका संतुलन बिगड़ गया तथा वह प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच गैप में गिर गए। इसी दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने उन्हें अपनी तरफ खींच लिया। ट्रेन से गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस के जवानों ने उन्हें आनन फानन में सीएचसी सीयर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति देखते हुए उन्हें हायर सेंटर पर रेफर कर दिया। सीएचसी सीयर के चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति काफी गंभीर थी तथा उनके सिर व दोनों कंधों में गहरी चोटे लगी थी।