टॉप10 का पेशेवर चोर को दो मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिन्द मोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट
शनिवार को पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में अन्तर जनपदीय अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह व निरीक्षक अपराध संजय शुक्ला के कुशल मार्ग दर्शन में उ0नि0 प्रभाकर शुक्ला चौकी प्रभारी सिविल लाइन मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन मे महावीर घाट पर मौजूद थे।
कि मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर उपस्थित सभी कर्मचारियो को सूचना से अवगत कराते हुये मय हमराही कर्म.गण मय मुखवीर के साथ राम जानकी मंदिर मकदुमही के पास पहुँचकर मुखवीर के बताए हुए इशारा पर राम जानकी मंदिर मकदुमही के पास खड़े व्यक्ति को पकड़ लिया।
पुलिस का दावा है कि पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम विकास उर्फ माझिल पुत्र ओम प्रकाश ठाकुर निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया बताया जिसके कब्जे से मोटर साइकिल UP 60 AE 4586 ग्लैमर ब्लैक कलर की बरामद हुई तथा बिना नम्बर प्लेट की नीले रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो बताया कि मैने जनपद के कई स्थानो से वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया है उसने कहा की मोटरसाइकिल पर फर्जी नं0 प्लेट लगाकर उसका चेचिस नं. बदल कर फर्जी कागजात तैयार आस पास के जनपदों व बिहार प्रांत में बेच देता हूँ। पुलिस के पूछे जाने पर बताया कि भीड़-भाड़ वाले इलाको से मै मोटर साइकिल चोरी करता हूँ इससे पहले मै कई बार जेल जा चूका हूँ मेरा यही पेशा है ।