Baliya

जनहित में होगा रेल रोको आंदोलन ..अमिताभ ठाकुर

हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

बलिया अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने हेवंतपुर ग्राम के ग्रामीणों के साथ रेलवे लाइन पर खड़े होकर यह घोषणा किया कि हेवंतपुर सहित दर्जनों गांवों के पचास हज़ार लोगों के लिए रेलवे के अडरं पास या क्रासिंग बन जाने से तहसील ब्लॉक थाना हास्पीटल की दूरी सात किलोमीटर कम हो जाएगी.

जो न्यायहित मे अत्यंत जरूरी है ।उन्होंने कहा कि मै सक्षम अधिकारियों से संपर्क करूंगा और अगर इस जन समस्या का हल नहीं किया गय तो अधिकार सेना रेल रोको आंदोलन कर के इस व्यवस्था को कायम करवा कर ही दम लेगी।

वहीं लोकसभा प्रभारी विनोद सिंह ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों की लडाई मे हम जनता से सहयोग की अपेक्षा रखते है और जनता के समस्याओं को अपनी पार्टी की समस्या समझते हुए हर वो उचित कदम उठाएंगे जिससे जनता को मूलभूत सुविधाओं की रक्षा की जा सके.

इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश सिंह बलिया लोकसभा प्रभारी विनोद सिंह महिला अध्यक्ष कविता सिहं बैरिया महासचिव त्रिवेणी सिंह सगंठन मंत्री चन्द्र शेखर तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम राम जयंत अतुल हरि सिंह दिनेश सिहं उमाशंकर सिहं दिग्विजय सिंह ईश्वर दयाल मिश्रा दीपू मास्टर विक्की मास्टर सुनील मास्टर बलराम पाडेय आदि सैकड़ों की संख्याओं मे करमानपुर और हेवंतपुर की जनता मौजूद रही कार्यक्रम का नेतृत्व विधानसभा अध्यक्ष नित्यानंद सिंह के द्वारा किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!