Baliya

ग्राम फरसाटार में देव दीपावली हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

हिन्दमोर्चा न्यूज़ तहसील रिपोर्टर बेल्थरारॊड बलिया

  • ग्राम फरसाटार में देवदीपावली हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

बलिया तहसील बेल्थरा रोड क्षेत्र के ग्राम फरसाटार गांव स्थित कुटी स्थान पर देव दिपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम फरसाटार कुटी स्थान पर बाबूलाल राजभर की अध्यक्षता में देवदीपावली मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा अनुसार दीया जलाकर इस पर्व को मनाया श्रद्धालुओं का कहना है कि इसमें विष्णु भगवान व लक्ष्मी पूजा की जाती है दीप जलाया जाता है श्रद्धालुओं का कहना है कि दीपावली के बाद यह पर्व आता है जिसमें सभी देवताओं को पूजा जाता है उन्हीं के नाम पर देव दीपावली मनाया जाता है एवं दीया जला कर श्रद्धालु सभी देवताओं व लक्ष्मी की पूजा करते हैं।

इस अवसर उपस्थित उमा बाबा, समीर मोर्या, बीडीसी गुड्डू कनौजिया, अनिल राजभर, इंद्रजीत, धनंजय दया चौरसिया,सुदर्शन वरनवाल, सरल बाबा, अच्छे लाल माली, पवन कुमार, राजा आदि ग्रामवासी मौजूद रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!