एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन मऊ की बैठक सकुशल सम्पन्न

नदीम अहमद विशेष तहसील रिपोर्टर हिंदमोर्चा न्यूज़ चैनल मऊ उत्तर प्रदेश
-
बैठक में हुआ मंथन, सदस्यों ने कहा: योग्य और काबिल छात्रों को संस्था से जोड़ने की है तैयारी, तभी दूर हो सकेगी जिहालत की बीमारी
समाज में शैक्षिक जागरुकता फैलाने के प्रति प्रतिबद्ध मऊ की एक सक्रिय शैक्षिक संस्था ए.एम.यू. ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन मऊ के तत्वावधान में दारुल उलूम बॉयज इंटर कॉलेज मऊ में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता अब्दुस्सुबहान अलीग के हाथों अमल में आई।
बैठक में सर सैयद डे 2022 पर हुए खर्च का पूरा हिसाब किताब किया गया और आने वाले सालों में शिक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण कामों के अमल दरामद के सिलसिले में भी खास चर्चा की गई। साथ ही बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि पिछले साल की तर्ज़ पर इस साल भी अलीगढ़ में परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले दो वर्षों के प्रश्नपत्र को किताबी शक्ल दे दी जाए.
क्योंकि यह कदम शिक्षा के दृष्टिकोण से बेहद उपयोगी रहते हुए बच्चों के भविष्य के लिए भी बेहद कारगर साबित हुआ है। इसके अलावा एएमयू ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन की डायरेक्टरी तैयार करने पर भी विस्तार से गुफ्तगू की गई जिसके माध्यम से शहर के लोगों को शिक्षा के सिलसिले में बड़ी मात्रा में महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि शहर में अब भी एएमयू के ओल्ड बॉयज ऐसे हैं जो किन्हीं कारणों से संस्था से जुड़ तो नहीं सके लेकिन संस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाकर उसे बुलंदियों की नई राह पर ले जाने की काबिलियत रखते हैं। इसलिए बैठक में ऐसे छात्रों की भर्ती और उनका नामांकन करके एसोसिएशन को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करने का फैसला किया गया।
बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक अब्दुस्सुबहान अलीग को उनकी असाधारण सेवाओं के लिए याद किया गया जिन्होंने साल 1970 में एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की आधारशिला रखी थी जिसके बाद से ही एसोसिएशन के सभी सदस्य आज तक अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।
बैठक में खासतौर पर एसोसिएशन के महासचिव सालिम सईद (तूबा ऑनलाइन), स्कॉलर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ओवैस तरफदार, कोषाध्यक्ष मुहम्मद फैजल फैशन, हाजी फरीद, शाहिद सुमन, जावेद चंदन, शाहिद प्रिंसिपल, लियाकत इंजीनियर, आसिफ सेठ, अनीसुर रहमान ताज, आसिफ गृहस्त, आरिफ नौवार, फिरोज तौकीर, परवेज चंदन, डॉ. तैय्यब, अरशद अलमास, अजमल कैसर, मास्टर फजल, मास्टर आफताब, मतिउर रहमान, खालिद उमर, शहजाद खुर्रम और हसन दानिश आदि ने हिस्सा लिया।