Baliya
अरशद हिदोस्तानी ने बच्चों को कॉंपि कलम वितरण कर शिक्षा का दीप जलाया

हिन्द मोर्चा न्यूज़ तहसील रिपोर्टर
-
अरशद हिदोस्तानी ने बच्चों को कॉंपि कलम वितरण कर शिक्षा का दीप जलाया
बिल्थरा रोड (बलिया) आज रविवार को ग्रामसभा बहोरवा खूर्द में कवि मशहुर शायर व समाजसेवी अरशद हिंदोस्तानी के नेतृत्व में बच्चों को काँपी व कलम बाटकर कर शिक्षा के बारे में बताया और कहा कि गरीबी मिटाने का सबसे बड़ा उपाय शिक्षा है ,जीवन में सफलता की कुंजी शिक्षा है ।
आप को बतादें की अरशद हिंदोस्तानी ने शिक्षा एक समान को लेकर साइकिल तिरंगा यात्रा में भाग लिया था उन्होंने इसी क्रम में कइयों बार शिक्षा एक समान के संयोजक राधेश्याम यादव के संघ उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक गिरफ्तारी भी दिया है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान शेख़ ग्यास अहमद उर्फ बिड्डू भाई ,हरिकेश प्रसाद, मोहम्मद जफर, राहुल लाल भारती, देवनारायण प्रसाद, रजनीश कुमार, विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।