अंशनरत अधिवक्ताओं ने प्रशासन व उच्च न्यायाधीश के नाम एसडीएम को पत्र प्रेषित किया

बेल्थरारॊड तहसील रिपोर्टर
-
अंशनरत अधिवक्ताओं ने प्रशासन व उच्च न्यायाधीश के नाम एसडीएम को पत्र प्रेषित किया
(बलिया) जनहित में ग्राम न्यायालय को बेल्थरा रोड तहसील में स्थापना को लेकर तहसील के आंदोलनरत अधिवक्ताओं ने घोर निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को पत्र प्रेषित किया । विगत सप्ताह से अंशनरत अधिवक्ताओं ने पत्रक के माध्यम से बताया है कि बेल्थरा रोड तहसील शासन की मंशा अनुरूप ग्रामीण न्यायालय संचालित हेतु न्यायालय भी बनकर तैयार हो गया किंतु संचालन में सिविल न्यायालय बलिया के अधिवक्ताओं के विरोध ,अड़ंगा अटकाने से स्थापित नहीं हो सका है।
,जिस कृत की घोर निंदा प्रस्ताव पारित करते हैं। आंदोलनरत अधिवक्ताओं ने माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व जिला प्रशासन के नाम का पत्र उप जिलाधिकारी बिल्थरा रोड को सौंपा बेल्थरा रोड तहसील में हस्तक्षेप कर ग्रामीण न्यायालय की शीघ्र अति शीघ्र स्थापना की जोरदार मांग किया.
निंदा प्रस्ताव में एडवोकेट सरफराज अहमद ,महेंद्र यादव, लक्ष्मण पांडेय , सुनील कुमार श्रीवास्तव , रासिद् कमाल पाशा,अमानुल हक अब्बासी, दिलरोज़ अहमद, वक़ार अहमद,देवेंद्र गुप्ता, राम नारायण, अहमद राज़, श्याम त्रिपाठी, विजय दत्त पांडे, राजेस यादव, विद्या भूषण गुप्ता, त्रिभुवन, दिनेश, गोपाल,श्रीमती सविता पटेल, पिंकी सिंह,परवेज़, अमर जीत सिंह, हरिंद्र राजभर,शैलेंद्र महाराज, अमरनाथ सिंह, मुनेश चंद वर्मा, सर्वजीत सिंह,श्याम विहारी यादव आदि।