हृदयगति रुकने से सीआरपीएफ जवान की मौत सैनिक सम्मान के साथ गार्ड आफ ऑनर देकर गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक़ कर दिया गया

हिन्द मोर्चा संपादक बेल्थरारॊड बलिया
-
हृदयगति रुकने से सीआरपीएफ जवान की मौत सैनिक सम्मान के साथ गार्ड आफ ऑनर देकर गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक़ कर दिया गया
(बलिया) बेल्थरारोड के सीआरपीएफ जवान को मंगलवार को मरणोपरांत उनके गांव में गाड आफ आनर के साथ सुपुर्द-ए-ख़ाक़ किया गया। बिठुआ गांव निवासी सीआरपीएफ जवान की लखनऊ में हृदयगति रुकने से मौत हो गई थी। देर शाम उनका शव गांव पहुंचने पर वहां मातम छा गया। वह अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्रियां छोड़ गए हैं।
बेल्थरारोड के बिठुआ ग्राम निवासी सैयद सलाहुद्दीन (55) सीआरपीएफ के दुर्गापुर यूनिट में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे। वह किसी विभागीय कार्य से लखनऊ आए हुए थे।
इसी दौरान रविवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका। जवान के निधन की ख़बर गांव में आग की तरह फ़ैल गई। जवान के मौतकी ख़बर सुनते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। सोमवार की देर शाम सैनिक वाहन से उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा, जहां मंगलवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ गार्ड आफ ऑनर देकर गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक़ कर दिया गया। इस दौरान सभी की आंखें नम हो गईं।
वह एक महीने की छुट्टी के बाद विगत 27 दिसंबर को ही ड्यूटी पर गए थे। इनके एक पुत्र व तीन पुत्रियों में से दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा हुआ था।