Baliya

सपा के प्रदेश कार्यकारिणी कमेटी में मतलूब अख्तर को विशेष सदस्य बनाए जाने पर सपा कार्यार्ताओं में खुशी

  • हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
  • सपा के प्रदेश कार्यकारिणी कमेटी में मतलूब अख्तर को विशेष सदस्य बनाए जाने पर सपा कार्यार्ताओं में खुशी

बलिया: समाजवादी पार्टी के राज्य कार्यकारिणी कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बलिया जनपद के बेल्थरारोड तहसील के मूल निवासी सपा नेता मतलूब अख्तर को भी शामिल किया गया है। इसे लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र जारी कर दिया है।

जिसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सपा कार्यार्ताओं ने खुशी का इज़हार करते हुए कहा की अग्रिम चुनाव लोकसभा 2024 के लिए और भी मजबूत हो गया है। बतादें कि मतलूब अख्तर बेल्थरारोड तहसील कुंडैल गांव के मूल निवासी है और वर्तमान में समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य बनने की जानकारी पर मंगलवार को उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। मतलूब अख्तर ने इसके लिए शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और मिशन 2024 के लिए मजबूती से लग जाने की अपील की। इस मौके पर सपा नेता इरफान अहमद, रुद्र प्रताप यादव, संजय यादव, रामाश्रय यादव फाइटर, शाहिद इलियास, अब्दुल समद सन्नी, कलीम, शाहिद बांसपारी, पप्पू पाण्डे, जावेद अख्तर, अमरजीत, ओमप्रकाश, दानिश, वंशीधर यादव समेत अनेक सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मतलूब अख्तर को प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान मिलने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker