Baliya
सड़क सुरक्षा के अंतर्गत स्कूली बच्चों ने सड़क पर मार्च निकाला तथा एक किमी की मानव श्रृंखला बनाई

हिन्द मोर्चा संपादक बेल्थरारॊड बलिया
-
बेल्थरा रोड में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत स्कूली बच्चों ने सड़क पर मार्च निकाला तथा एक किमी की मानव श्रृंखला बनाई। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लगाए तथा लोगों को जागरूक किया।
उपजिलाधिकारी ने इस दौरान बच्चों संग लोगों को सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई।नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर जहां स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा उन्हें माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया वहीं स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर बच्चों ने सड़क पर मार्च निकाला तथा भारत माता की जय के नारे बुलंद किए।
विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रेलवे चौराहा से चौधरी चरण सिंह तिराहा से आगे तक एक किमीटर मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को उनके सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। मानव श्रृंखला के दौरान बच्चों ने सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जमकर नारे लगाए।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह ने सीओ रसड़ा शिवनारायण वैस,तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय, नायब तहसीलदार दीपक सिंह के साथ बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उपजिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया।
जी एम एम इंटर कॉलेज, नवजीवन इंग्लिश स्कूल, डीएवी इंटर कॉलेज, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, सेंट्रल पब्लिक स्कूल कंपोज़िट उच्च प्राथमिक विद्यालय सीएस एवं बकरा शो स्वयं सहायता समूह.