Baliya

राजस्व वादों के निस्तारण, व अन्य राजस्व कार्यो, कोर्ट केस/अवमानना वाद एवं अन्य तहसील स्तरीय कार्यों के संबंध में आज जिलाधिकारी की बैठक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

  • नदीम अहमद पत्रकार हिंदमोर्चा न्यूज चैनल मऊ उत्तर प्रदेश
  • राजस्व वादों के निस्तारण, व अन्य राजस्व कार्यो, कोर्ट केस/अवमानना वाद एवं अन्य तहसील स्तरीय कार्यों के संबंध में आज जिलाधिकारी की बैठक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
  • भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने को दिए गए सख्त निर्देश

जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में राजस्व वादों के निस्तारण की अद्यतन स्थिति, अन्य राजस्व कार्यों,कोर्ट केस/ अवमानना वाद,सरकारी योजनाओं हेतु भूमि की उपलब्धता सहित अन्य तहसील स्तरीय कार्यों की समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय स्थित सभागार में संपन्न हुई।

जल जीवन मिशन की परियोजनाओं हेतु भूमि उपलब्धता की समीक्षा के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि तहसील मधुबन में जल जीवन मिशन परियोजना हेतु भूमि के चिन्हीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष तहसीलों में अभी भूमि चिन्हीकरण का कार्य लंबित है।

जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए भूमि के उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नई गौशालाओं हेतु भूमि की उपलब्धता के संबंध में मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि जनपद में 09 नई गौशालाएं बनाए जाने हैं.

जिसमें 6 बनकर तैयार हैं शेष तीन गौशालाएं बनाया जाना लंबित है। जिलाधिकारी में लंबित अवशेष गौशालाओं में शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कर करने के निर्देश दिए।
एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की तहसीलवार समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें।

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हेतु भूमि की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान जनपद में अभी तक मात्र पांच स्थानो के लिए भूमि का चिन्हीकरण होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शेष स्थानों के लिए सभी उप जिलाधिकारियों को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।

सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण हटाये जाने के कार्यों के संबंध में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त नगर पंचायतो में अभियान चलाकर पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। मतदाता सूची पुनरीक्षण में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराकर 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त पात्र लोगों को का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड/आईजीआरएस डैशबोर्ड के संबंध में विभागवार समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागाध्यक्षों को ऑनलाइन शिकायतों का निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए।धारा 80, 67, 116 एवं 24 के अंतर्गत आने वाले मामलों का निस्तारण कराए जाने के निर्देश भी समस्त उप जिलाधिकारियो को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियो को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय अवधि के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देने के साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित के खिलाफ शासन में पत्र लिखने की चेतावनी भी दी।

बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ संख्या अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker