Baliya

रविवार को मां द्रौपदी दुर्गावती धर्मशाला फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सम्पन्न

हिन्द मोर्चा News बेल्थरारॊड बलिया

(बलिया) बेल्थरारोड के डीएवी इंटर कॉलेज में रविवार को मां द्रौपदी दुर्गावती धर्मशाला फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सम्पन्न हुआ। देर शाम तक चले मुकाबले में देवरिया ने पेनाल्टी शूटआउट में बेल्थरा रोड को 8-7 से हरा दिया। फाइनल मैच का शुभारंभ निवर्तमान चेयरमैन व एसएचओ उभांव ने संयुक्त रूप से किया।

मां द्रौपदी दुर्गावती धर्मशाला फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के प्रथम हाफ में देवरिया का दबदबा रहा। परन्तु इस दौरान दोनों ही टीमें गोल करने में विफल रही। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक दूसरे के गोलपोस्ट पर ज़ोरदार हमला किया। परिणाम यह रहा कि देवरिया के सलीम लारी ने 10वें मिनट में एक शानदार गोल मार कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। गोल होते ही बेल्थरा रोड की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया। जिसका फायदा उसे पेनाल्टी के रूप में मिला।

रिशू ने पेनाल्टी फ्री हिट पर गोलकर मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया। बाद में मुकाबला बराबर रहने पर दोनो टीमो को साढे सात-सात मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। परन्तु इस दौरान भी मुकाबला बराबर रहने पर रेफरी ने पेनाल्टी शूट का निर्णय लिया। पेनाल्टी शूटआउट में देवरिया ने बेल्थरा रोड को 8-7 से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। निवर्तमान चेयरमैन व एसएचओ उभांव राजीव कुमार मिश्र ने विजेता टीम को ट्राफी व 10 हजार रुपए प्रदान किया। वहीं उप विजेता टीम को ट्राफी व पांच हजार रुपए इनाम से संतोष करना पड़ा।

इस दौरान रमेश मद्धेशिया, सज्जन आर्य, कमलेश गुप्ता फौजी, पंकज मोदी, मृत्युंजय गुप्ता, गुड्डू जायसवाल, विनोद जायसवाल, आदित्य सिंह, संजय यादव, सतीश यादव, अखिलेश यादव, सुभाष कन्नौजिया समेत अनेक लोग मौजूद रहे। मुख्य रेफरी की भूमिका में मकसूद व सह रेफरी के रूप में अनुभव सिंह व अखिलेश यादव रहे।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker