Baliya

बिठुआ में हुए नोबल एजुकेशन कॉम्पिटिशन में लड़कियों ने मारी बाज़ी

हिन्द मोर्चा न्यूज़ तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद

  • बिठुआ में हुए नोबल एजुकेशन कॉम्पिटिशन में लड़कियों ने मारी बाज़ी

बलिया बिल्थरा रोड ग्राम बिठुआं में सोमावार को बाद नमाज़ मगरीफ जामा मस्जिद में नोबल एजुकेशन कंपटीशन एक्जाम का परिणाम अयोजन किया गया जिसमें लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया था।

नोबल एजुकेशन कंपटीशन एक्जाम बेल्थरा रोड इंटरमीडिएट कालेज बिठुआं में रविवार को कराया गया जिसमें 85 में 66 अंक पाकर लीबा निशात और हानिया फमीता दोनों रही अव्वल, वहीं 64 अंक के साथ सय्यद हुज़ैफा मसरूर ने हासिल किया दूसरा स्थान जबकि उमर सलीम तीसरे स्थान पर रहे।सभी बच्चों का हौसला अफजाई नोबल एजुकेशन के तरफ से सार्टिफिकेट दे कर किया गया वहीं एक्जाम में फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड आने वाले बच्चों को शील्ड दे कर सममानित किया गया।

इस समारोह का आगाज़ कलामे पाक़ की तिलावत से हुआ बाद इसके मेहमान ए खुसूसी रिटायर्ड प्रिंसिपल सिद्दीकिया इंटर कॉलेज, बलिया, मुफ्ती मुईन साहब, मुहम्मद आमीर साहब, और मुफ्ती अबसार साहब की शालपोषी करा कर की गई!
मु• ज़ीशान ने बेहतरीन निज़ामत कराते हुए बच्चों की खूब हौसला अफज़ाई की!

इस मौके पर मोइद उर्फ नन्हे साहब, तारिक साहब, निशात साहब, मौलाना शरीक साहब, मास्टर सलीम, नजीइमाम साहब, अबू तलहा, मुहम्मद आज़ीब आदि मौजूद रहे.. ज़ैद बलियावी ने संवादाता से बात करते हुए बताया कि आज इन बच्चों में इस कंपीटेशन के प्रति उत्साह देखर मुझे इनका सुनहरा भविष्य नज़र आ रहा है! वही रेहान अहमद ने बताया कि नोबल एजुकेशन बिठुआ का अगला सत्र जनवरी 2024 में होगा!

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!