Baliya

बलुईया बाबा चांद दियर माझी घाट से शहीद स्मारक मोहम्दाबाद गाजीपुर तक निकाला गया स्वाभिमान जगाओ यात्रा

  • हिंदमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ए,समद
स्वाभिमान जगाओ यात्रा
बलुईया बाबा चांद दियर माझी घाट से शहीद स्मारक मोहम्दाबाद गाजीपुर तक निकाला गया स्वाभिमान जगाओ यात्रा का पांचवा दिन।
1. शिक्षा एक समान हो
2. पूर्व व वर्तमान सांसद व विधायक अपने बच्चों की तरह वोट देने वाले के बच्चों को पढ़ने की व्यवस्था करें नहीं तो सरकारी सुविधा छोड़ें

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के समाजवादी नेता रघु ठाकुर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होने बिहार के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव को संदेश में लिखा कि एक देश में दो तरह की शिक्षा व्यवस्था क्यों सरकारी स्कूलों में सिर्फ किसान मजदूर ,रिक्शा चालक, ठेला चालक ,और फुटपाथ पर रहने वाले का बच्चा पढ़ेगा और प्राइवेट स्कूलों में नेता अधिकारी अमीर का बच्चा पढेगा ऐसा क्यों।

साथ ही निवेदन करते हुए कहा की संसद में एक बिल लाकर शिक्षा एक समान की व्यवस्था करें जैसे प्रधानमंत्री का बेटा और प्रधानमंत्री के घर में झाड़ू पोछा करने वाले का बेटा जब एक साथ एक ही स्कूल में पड़ेगा तभी देश का विकास होगा आज हमारे प्रदेश व देश की सरकारी शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने पढ़ाने की व्यवस्था गिर चुकी है

इसके पीछे सारा दोष हमारे चुने गए जनप्रतिनिधियों का है पद पाते ही उनका अस्तर अचानक बढ़ जाता है वह अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्राइवेट वह मांगे विद्यालयों में यहां तक कि विदेशों में भेजते हैं जबकि आज देशवासियों जिसमें सबसे ज्यादा मध्यम, निम्नआय वर्ग, गरीब वर्ग के लोग अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में ही पढ़ाते हैं जहां शिक्षा व्यवस्था दिनों-दिन बद से बत्तर होती जा रही है।

कहा कि अंग्रेजों के शासन काल में हमारे देश के महापुरुषों ने आजादी के लिए सबसे पहले शिक्षा को जरूरी समझा और आज देश में दो तरह की शिक्षा व्यवस्था चल रही है। जरूरत यह है कि सबसे पहले चुने हुए जनप्रतिनिधि अपने बच्चों अपने आश्रितों के बच्चों को सरकारी विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजें।

वहीं बलिया बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र गांव बहोरवां के मशहूर शायर व कवि अरशद हिंदुस्तानी ने शिक्षा एक समान के गीतों से राह में आने जाने वाले राहगीरों को अपनी मधुर आवाज़ से जगह जगह रुकने पर मजबूर करते रहे। और जब राहगीर ठहर कर शिक्षा एक समान के संयोजक को नंगे बदन सर से लेकर पैर तक हथकड़ियों में जकड़ा हुआ देख अचंभा हो जाते थे।

की आख़िर कौन सा गुनाह किया है जिसे हथकड़ियों से जकड़ा गया है मगर जब क़रीब जा कर लोगों ने देखा कि यह कोई मुजरिम नहीं बल्कि शिक्षा एक समान हो के लिए अपने टीम साथियों संघ कुर्बानी प्रस्तुत कर रहा है। बतादें कि शिक्षा एक सामान के संयोजक राधेश्याम यादव ने इस मुहिम में अपने टीम के साथियों संघ 5000 किलोमीटर साइकिल यात्रा,माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यालय पर पत्रक देने पर गिरफ्तारी, पटना बिहार, लखनऊ उत्तर प्रदेश ,हावड़ा पश्चिम बंगाल ,भोपाल व महाराष्ट्र मुख्यमंत्री जी घेराव करने में गिरफ्तारी,10 दिसंबर 2018 को बाबा रामदेव की आवाज से हरिद्वार उत्तराखंड से प्रधानमंत्री कार्यालय तक दंडवत मार्च,बनारस से नई दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय तक पैदल यात्रा,

जयप्रकाश नगर सिताबदियारा से नई दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय तक साइकिल यात्रा कर चुके हैं। स्वाभिमान जगाओ यात्रा में शामिल कवि शायर अरशद हिन्दुस्तानी, विनोद मानव, पंकज मौर्या, कृष्ण यादव, बिट्टू, सुशील , विकास सिंह आदि।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker