Baliya

पीआरवी ने चोर को किया उभांव थाने के हवाले

*हिन्द मोर्चा न्यूज़ रिपोर्ट बेल्थरारॊड बलिया*

*पीआरवी ने चोर को किया उभांव थाने के हवाले ।*

बेल्थरारॊड (बलिया) थाना उभांव पीआरवी 4243 को दिनांक मंगलवार को समय 5:29 बजे इवेंट 7825 पर थाना उभांव अंतर्गत पिपरौली से कॉलर ने सूचना दी कि मंदिर से माता जी की नथ चोरी हो गयी है | उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति को कुछ लोग पकड़े हुए थे,एंव मारपीट करने पर अमादा थे।

पीआरवी कर्मियों ने उक्त व्यक्ति को अपनी संरक्षा में लेते हुए घटना की जानकारी कि तो कॉलर ने बताया उक्त व्यक्ति द्वारा मंदिर से माता की नथ चोरी की जा रही थी एंव माता का मांग- टीका गायब था |

पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति को स्थानीय थाने ले जाकर थाना पुलिस को सकुशल सुपूर्द किया गया तथा घटना के समबन्ध में थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराया गया |

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!