Baliya

नगर में दुर्गा पंडालों के बीच धूमधाम से निकाली गई राम की बारात।

  • हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
  • नगर में दुर्गा पंडालों के बीच धूमधाम से निकाली गई राम की बारात।

(बलिया) बेल्थरारोड में श्री रामलीला समिति की ओर से रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला में राम विवाह का मंचन किया गया। इसके पूर्व नगर में दुर्गा पंडालों के बीच धूमधाम से राम की बारात निकाली गई। रामलीला मैदान से निकली बारात में आटो में बैठे राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न लोगों के आकर्षण के केंद्र बने हुए थे।

दुर्गा पूजा पंडालों से सजे नगर में राम बारात को देख श्रद्धालु उत्साह से भर गए। उन्होंने इस दौरान मां दुर्गा के जयकारे के साथ ही जय श्री राम के जमकर नारे लगाए। इस दौरान राम बारात ने गाजे बाजे के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया। नगर भ्रमण के दौरान जब बारात श्री रामलीला समिति के संस्थापक निर्देशक स्व. राजाराम वर्मा व्यास के आवास पर पहुंची तो वहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्रीराम की आरती उतारी। पूरे नगर का चक्रमण कर राम बारात रामलीला मैदान पहुंचा। बारात के पहुंचने पर महिलाओं ने राम का परिछन किया तथा आरती उतार मंगल गीत गाए। इस दौरान मंच पर राम को खीर- खिलाई का प्रसंग दिखाया गया। महिलाओं ने हंसी- मजाक से भरपूर मंगल गान किया, जिसे सुन लीलाप्रेमी भाव-विभोर हो गए। विपिन बिहारी पांडेय की देखरेख में दरभंगा के कलाकारों का अभिनय सराहनीय रहा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker