Baliya

दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार व वार्ड नंबर 3 के युवा सभासद की विवाहिता बहन की दिल्ली में मौत

  • हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर
  • दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार व वार्ड नंबर 3 के युवा सभासद की विवाहिता बहन की दिल्ली में मौत

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड निवासी दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार और नगर के वार्ड संख्या 3 के युवा सभासद निलेश मद्धेशिया दीपू की एकलौती बहन की दिल्ली में इलाज के दौरान अचानक रविवार की देर शाम मौत हो गई।
प्रथम बच्चे को जन्म देकर तोड़ा दम, दिल्ली के लिए परिजन हुए रवाना
वह अपने परिवार के साथ दिल्ली ही रहती थी। जहां रविवार की सुबह ही उसने सामान्य प्रसव से अपने पहले बच्चे को जन्म दिया और देर शाम अचानक तबियत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई।

जिसकी खबर मिलते ही परिजनों, पत्रकारों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही पूरा परिवार दिल्ली के लिए रवाना हो गया। बताया जा रहा है कि निलेश की बहन की शादी पिछले साल नवम्बर माह में ही हुई थी। उनका पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। शाम लगभग 7 बजे उनकी बहन का अचानक तबियत खराब हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। छठ पूजा के दिन ही मौत की खबर मिलने पर परिजनों में मातम छा गया। रात्रि में ही पत्रकार व सभासद नीलेश और उनके परिजन निजी वाहन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker