थाना हल्दी बलिया पुलिस द्वारा 3 नफर अंतर्जनपदीय चैन स्नैचर अभियुक्त गिरफ्तार

हिन्द मोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट
- थाना हल्दी बलिया पुलिस द्वारा 3 नफर अंतर्जनपदीय चैन स्नैचर अभियुक्त गिरफ्तार
- कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल सहित अवैध तमंचा,कारतूस,चाकू एवं 50000/-रु0 नकद बरामद
पुलिस अधीक्षक बलिया एस.आनन्द के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में हल्दी पुलिस
थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पचरुखिया के पास चेकिंग की जा रही थी कि एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति दीघार गाव की तरफ से आते हुई दिखाई दिये।
जिन्हें रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दोनो व्यक्तियों ने तमंचा निकालकर पुलिस टीम की तरफ निशाना लगाकर फायर किया एवं मोटर साइकिल को पीछे घुमा कर भागना चाहे जिससे मोटर साइकिल असंतुलित हो कर गिर गयी कि पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दौड़ा कर मोटर साइकिल सवार तीनो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया उपरोक्त पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम पता क्रमशः 1.राजू उर्फ लालचन्द्र पुत्र रामकुमार बावरिया निवासी खानपुर थाना झिन्झाना जनपद शामली 2. मंगल उर्फ राम पुत्र जगदीश निवासी वार्ड नं0 25 विनोद नगर समराला रोड़ थाना खन्ना जनपद लुधियाना पंजाब 3.सोमपाल पुत्र मुंशी राम निवासी खेरी जुनारदार अहमदगढ़ थाना झिन्झाना जनपद शामली बताया ।
जिनकी नियमानुसार जामा तलाशी लिया गया तो मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति राजू के पास से कुल 10000/- रूपये नगद व बायें जेब से 01 अदद रामपुरी चाकु बरामद हुआ ।
दूसरे व्यक्ति मंगल उर्फ राम उपरोक्त की जमा तलाशी ली गयी तो उसके दाहिने हाथ में एक अदद तमंचा व 01 अदद मिस कारतूस बरामद हुआ तथा कुल 10000/- रूपयें बरामद हुआ ।
तीसरे व्यक्ति सोमपाल उपरोक्त के पास से एक अदद तमंचा मय एक मिस कारतूस तथा एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । तथा कुल 15000/- रूपयें बरामद हुआ ।
पकड़े गये व्यक्तियों के पास मौजूद काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल को चेक किया गया तो उस पर PB11CT8054 का नम्बर प्लेट लगा हुआ मिला । जिसको ई चलान एप से चेक किया गया तो यह गाड़ी हरीश सिंगला पुत्र कलवंत राय सिंगला निवासी वार्ड नं0 08 लाख वाली बस्ती पतरन पटियाला के नाम से पंजीकृत है ।
पुलिस ने जब पकड़े गये तीनों व्यक्तियों से पैसे व मोटर साइकिल के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ किया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल हम लोगो ने पंजाब से चुराया है तथा इसी मोटर साइकिल से बलिया जिले व आस पास के जिलों में घूम घूमकर महिलाओ से सोने की चेन छीनने का काम करते थे ।
हम लोगो ने दिनांक 24.07.2023 को टैक्सी स्टैण्ड विशेसरगंज व दिनांक 28.07.2023 को मुहम्मद चौराहा जनपद गाजीपुर से दो महिलाओं से अलग अलग चेन छिने थे तथा दिनांक 06.07.2023 को बलिया शहर से एक महिला का पर्स चुरा लिये थे ।इसी प्रकार दिनांक 26.07.2023 को रसड़ा से एक महिला के गले का चेन छीन लिये थे उस समय वह महिला ऑटो में बैठ कर रसड़ा कस्बा से सिंगही चट्टी की तरफ जा रही थी तथा दिनांक 23.07.2023 को बलिया शहर से बांसडीह की तरफ जाने वाले रास्ते पर माया हास्पिटल के पास सुबह सुबह एक महिला के गले की चेन छीन लिये थे।
तथा इन सारे चेन को हम लोग अलग अलग ट्रेनो व रेलवे स्टेशनों पर जाकर अपनी मजबूरी बताकर अज्ञात राहगिरों को बेच देते हैं तथा उनसे जो पैसा बरामद हुआ उसको हम तीनो लोगो ने आपस में बांट लिया जिसमें से कुछ पैसा खर्च भी हो गये है । चूंकि यह पूरी प्लानिंग सोमपाल की होती थी इसलिये सोमपाल को ज्यादा हिस्सा मिला हुआ था ।
तथा हमारे एक परिचित व्यक्ति जिनका नाम मनोज कुमार पुत्र शशीपाल सिंह है जो ग्राम जसाला थाना कन्धाला जनपद मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तथा दीघार गीव में पशुचिकित्सालय में कम्पाउंडर थे उन्ही के यहा रिश्तेदारियाँ जोड़ कर आते थे उन्ही के सरकारी रूम पर रहकर इन घटनाओं को अंजाम देते थे तथा पुनः वापस शामली चले जाते थे ।
तत्पश्चात पकड़े गये तीनों व्यक्तियों को हिरासत पुलिस में लेकर उनके साथ उनके बताये गये स्थान ग्राम दीघार स्थित पशुचिकित्सालय पहुँचा गया जहां से एक काला बैग बरामद हुआ जिसमें तीनों के कपड़े, एक रेती, एक आधार कार्ड व एक ओटर आई0डी0 कार्ड बरामद हुआ तथा पर्स में कुल 15000/-रु0 नकद बरामद हुआ ।
अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करने तथा उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा गयी है।