Baliya

डा. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में ओपेन जिम का हुआ शुभारम्भ

  • नदीम अहमद पत्रकार हिंदमोर्चा न्यूज चैनल मऊ उत्तर प्रदेश
  • डा. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में ओपेन जिम का हुआ शुभारम्भ

बड़े हर्ष के साथ अवगत कराना है कि जिला प्रशासन के सहयोग से अतुुल राय सांसद, घोसी के निधि से जनपद के खिलाड़ियों के हित में डा. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में ओपेन जिम की स्थापना की गयी है। जिसका शुभारम्भ 31 अक्टूबर, 2023 को हुआ । उक्त जिम का उदघाटन गोपाल राय जी, प्रतिनिधि सांसद, घोसी एवं राम बाबू त्रिपाठी, परियोजना निदेशक, मऊ के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आ.पी. शर्मा, जे.ई. ओेमेन्द्र सिंह संयुक्त सचिव उ.प्र. हॉकी, स्टेडियम के प्रशिक्षक अखिलेश कुमार खरवार, जैनुल आबदीन, मनोज यादव, मोईन अली, रीमा यादव सहित काफी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे। उक्त ओपेन जिम में शारीरिक अभ्यास हेतु विभिन्न मशीने लगायी गयी है। उक्त जिम में जनपद के सभी खिलाड़ी प्रातः एवं सायंकाल अभ्यास कर सकते है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker