Baliya

जीएमएएम इंटर कालेज के खेल मैदान मे 67वीं विद्यालयीय तहसीली एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

हिंदमोर्चा न्यूज़ तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद

  • नगर स्थित जीएमएएम इंटर कालेज के खेल मैदान मे शुक्रवार को 67वीं विद्यालयीय तहसीली एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

बलिया बिल्थरा रोड नगर स्थित जीएमएएम इंटर कालेज के खेल मैदान मे शुक्रवार को 67वीं विद्यालयीय तहसीली एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह,कालेज प्रिंसिपल मो मोबिन व मीरा सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ की।

खेल प्रतियोगिता मे डीएबी इंटर कालेज,जीएमएएम इंटर कालेज, श्याम सुंदरी बालिका इंटर कालेज,गाँधी इंटर कालेज खंदवा के अलावे बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के अन्य कालेज के 14वर्षीय,17वर्षीय व 19 वर्षीय बालक बालिका प्रतिभाग किए जिसमे100मी,200मी,400मी, 1500मी,1800मी व 3000 मी की दौड़, लम्बी व ऊची कूद,डिश थ्रो आदि कराये गए।

जिले के पूर्व क्रीड़ा सचिव दानिश मोहसिन ने बताया कि यह तहसील स्तरीय प्रतियोगिता हैं।इसमें चयनित होने के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे। प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्रा 100 मीटर की दौड़ लड़के अंडर 14 पियूष मौर्या डीएवी इंटर कॉलेज अंडर 17 पंकज डीएवी इंटर कॉलेज अंडर 19 कमलदीप जीएमएएम

इंटर कॉलेज गर्ल्स अंडर 14 साक्षी गिरी डीएवी इंटर कॉलेज गीतांजलि अंडर 17 श्याम सुंदरी स्कूल बिंदिया अंडर19 श्याम सुंदरी स्कूल200 मीटर की दौड़ लड़के अंडर 14 मोहम्मद तौहिद जीएमएएम इंटर कॉलेज अंडर 17 विनायक साहनी डीएवी इंटर कॉलेज अंडर 19 प्रमोद कुमार डीएवी इंटर कॉलेज400 मीटर की दौड़ लड़के अंडर 17/19 प्रमोद

कुमार डीएवी इंटर कॉलेज अंडर 14 पीयूष मौर्य डीएवी इंटर कॉलेज 800मीटर की दौड़ में अंडर 17/19 अंकित यादव डीएवी इंटर कॉलेज 1500 मीटर की दौड़ में अंकित यादव अंडर 17/19 डीएवी इंटर कॉलेज के रहे।
इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रियंका राय,खेल शिक्षक जय प्रकाश भारती,जयराम, साजिद खा,अभिषेक कुमार सिंह, आमिर समशाद, सादअब्दुला,शाहनवाज, सानिया,आमीर व विद्यालय के अन्य कर्मी शामिल रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker