Baliya

एनआरयूसीसी के सदस्य का बेल्थरा रोड स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

हिन्दमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद

  • एनआरयूसीसी के सदस्य का बेल्थरा रोड स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

(बलिया) बेल्थरा रोड राष्ट्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री परिषद के सदस्य शनिवार को कृषक एक्सप्रेस से बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया। एनआरयूसीसी के सदस्य ने इस दौरान बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन से गुजर रही गोदान व पूर्वांचल एक्सप्रेस के यात्रियों से मिलकर उनकी परेशानियों से रूबरू हुए। उन्होंने यात्रियों से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने व चलती ट्रेन में चढ़ने व उतरने का प्रयास नहीं करने की अपील की।

बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर बने नए भवन में छत से पानी का निकास होने व दीवारों पर सीडन देख आश्चर्य जताया इस दौरान उन्होंने गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस का बेल्थरा रोड में ठहराव का आश्वासन देते हुए रेल मंत्रालय को अवगत कराने की बात कही।

एनआरयूसीसी के सदस्य का विशेष फोकस कोटा राजस्थान के लिए एक ट्रेन की रही। कहा कि कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां के बच्चे तैयारी के लिए कोटा राजस्थान न पढ़ते हों। ऐसे में मेरी प्राथमिकता इस रुट पर एक कोटा राजस्थान के लिए नई ट्रेन चलवाने की है।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker