Baliya

इस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्रा ने छात्र छात्राओं क़ो प्रशस्ति पत्र व मेडल किया प्रदान

हिन्द मोर्चा न्यूज़ बेल्थरारॊड बलिया

  • उभाव इस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्रा द्वारा सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं क़ो प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया।

(बलिया) बिल्थरारोड। न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी में शुक्रवार को बड़े धूमधाम से वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नौनिहालों क़ो प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय के प्रबंधक सतीश दुबे, प्रबंध निदेशिका मोनिका दुबे व प्रधानाचार्या पूनम प्रसाद मौजूद रही।

विद्यालय मे आयोजित अंक पत्र वितरण कार्यक्रम समारोह क़ी शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उभांव इस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्रा, प्रबंधक सतीश दुबे,प्रबंध निदेशिका मोनिका दुबे व प्रधानाचार्या पूनम प्रसाद द्वारा माँ सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रार्थना से की गयी।

मौके पर बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अपने हुनर का परिचय दिया। स्कूल के बच्चो के प्रदर्शन ने उपस्थित शिक्षकों सहित अभिभावक़ो का मन मोह लिया। उभाव इस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र द्वारा सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं क़ो प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया।

इस्पेक्टर मिश्र ने अपने सम्बोधन मे बच्चो क़ो प्रोत्साहित करते हुए कहा क़ि जिन बच्चों ने पुरस्कार स्वरूप पदक प्राप्त किया हैं, निश्चित ही अगली कक्षा मे दूसरे बच्चे भी कड़ी मेहनत करने क़ो प्रेरित होगे। विद्यालय प्रबंधक सतीश दुबे ने कहा कि विद्यालय परिवार सभी छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास क़ो दृढ़ संकल्पित हैं।सभी अभिभावकों छात्र-छात्राओं को नए सत्र की अग्रिम शुभकामनाएं दी गयी।

इस दौरान, नेहा, सुजीत गुप्ता, विशाल गुप्ता, सतेंद्र मौर्या, अमर सिंह, राकेश जायसवाल, दीपक, कमलेश शर्मा, संध्या सिंह, रौनक, रेखा शाही समेत सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।कार्यक्रम का संचालन आनंद श्रीवास्तव एवं ज़ीशान ने किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!