अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को तहसीलदार ओपी पांडेय से मिल सौंपा ज्ञापन

बेल्थरारोड। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष सरफराज अहमद के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को तहसीलदार ओपी पांडेय से मिल ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बलिया के सिविल अधिवक्ताओं द्वारा ग्राम न्यायालयों का विरोध करने की निंदा की गई। ज्ञापन में उल्लेख है कि हाईकोर्ट के आदेश पर जिले के सभी तहसीलों में ग्रामीण जनता को त्वरित व सस्ता न्याय सुलभ कराने के लिए ग्राम न्यायालयों की स्थापना की जा रही है, जिसका दीवानी न्यायालय से संबंधित अधिवक्तागण विरोध कर रहे हैं।
अधिवक्ताओं द्वारा इसका विरोध करना सर्वथा अनुचित है। अधिवक्ताओं ने इसकी तीव्र निंदा करते हुए शासन प्रशासन से यथाशीघ्र शासन की मंशा के अनुरूप बेल्थरारोड में अति शीघ्र ग्राम न्यायालय की स्थापना की मांग की।
वक्ताओं ने बताया कि ग्राम न्यायालय के लिए तहसील कार्यालय के ऊपरी तल पर न्यायालय कक्ष आदि का निर्माण हो चुका है, किंतु बार-बार मांग करने के बावजूद भी अभी तक न्यायालय का संचालन शुरू नहीं हुआ। ऐसे में ग्राम न्यायालय की स्थापना का विरोध करना न्याय संगत नहीं है।
इसको लेकर तहसील के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो से विरत रहकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंप ग्राम न्यायालय की स्थापना की पुरजोर मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में ज्ञानचंद प्रजापति, राशिद कमाल पाशा, राघवेंद्र मौर्य, देवेंद्र गुप्त, हरेंद्र यादव, कलिंदर यादव आदि अधिवक्ता शामिल रहे।