सुरहूरपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरी का सिलसिला जारी, मुकदमा दर्ज करने से पुलिस कर रही परहेज

अंबेडकरनगर।मालीपुर थाना के सुरहुरपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगातार हो रही चोरी पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। तहरीर देने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करने को तैयार नहीं है। लिहाजा चोरी का सिलसिला जारी है। शिक्षक और ग्राम प्रधान तहरीर लेकर चक्कर लगा रहे हैं।
विदित हो कि उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरहुरपुर में बीते दो माह से अज्ञात चोरों ने तीसरी बार ताला तोड़ कर चोरी कर कहर मचा दिया है। बीते सप्ताह अज्ञात चोरों ने रसोई घर का ताला तोड़कर उसमें रखा गया पांच बोरी गेंहू चावल और बर्तन पार कर दिया।
शिक्षक विनय कुमार और ग्राम प्रधान कृपा शंकर मौर्य ने थाना पहुंच पुलिस को तहरीर दिया। तहरीर की जांच उपनिरीक्षक बृजेश सिंह ने किया किंतु मुकदमा दर्ज करने और चोर को ढूढने के बजाय शिकायतकर्ता से ही चोर पकड़ने की जिम्मेदारी डाल वापस लौट गए।
प्रधान कृपा शंकर मौर्य ने बताया कि तीन बार चोरी हुई तीनो बार तहरीर दिया गया किंतु मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। मुकदमा दर्ज किया गया होता तो चोरी रुक जाती। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी।