सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में रेडिएंट अकादमी जलालपुर के छात्रों ने लहराया परचम

अम्बेडकरनगर। रेडियंट एकेडमी जलालपुर के छात्रों ने सीबीएसई परीक्षा में परचम लहराया है। 10वीं में शशवत 99.4% के साथ टॉपर बने जबकि 12वीं में आंचल ने हासिल 98.2% अंक हासिल कर अपना लोहा मनवाते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सत्र 2024-25 के घोषित परिणामों में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर सफलता की नई कहानी लिखी है। कक्षा 10 में कुल 526 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी उत्तीर्ण हुए, जिससे परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय टॉपर शाश्वत, जिन्होंने 99.4% अंक प्राप्त किए। ऋचा अग्रहरी और प्रज्ञा ने 98.6% अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। 84 छात्र ऐसे रहे जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, जबकि 224 छात्र 80% से ऊपर*अंक लाकर मेरिट सूची में शामिल हुए। कक्षा 12 में 546 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 543 सफल हुए। आंचल ने 98.2%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इच्छा पांडेय और अदिति शर्मा ने 97.2%अंकों के साथ दूसरा स्थान साझा किया। इस वर्ष 12वीं में 70 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए।विद्यालय के निदेशक गौरव कुमार, प्राचार्य अखिलेश शुक्ला , उपप्रधानाचार्य सचिन्द्र उत्तम तथा सुधीर सलारिया, कोऑर्डिनेटर दिलीप कुमार,शैल द्विवेदी समेत समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों की लगन व अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है।