Ayodhya

सावित्री श्रीनाथ महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का आज पांचवा दिवस संपन्न

जनपद अंबेडकर नगर तहसील जलालपुर के अंतर्गत सावित्री श्रीनाथ महाविद्यालय रसूलपुर बाकरगंज राष्ट्रीय सेवा योजना का आज पांचवा दिवस रहा । नियत स्थल ग्राम सचिवालय रसूलपुर बाकरगंज में लक्ष्य गीत गान करके शिविरार्थियों ने ग्राम वासियों को योग से शरीर को कैसे रोग रहित किया जा सकता है मार्च निकालकर प्रशिक्षित किया ।

ग्रामीणों ने बड़ी उत्सुकता के साथ शिविरार्थियो से प्रश्न कर उसका निदान श्रवण किया । बड़ा ही रोचक माहौल रहा । इस लक्ष्य की ग्राम वासियों ने भूर भूर प्रशंसा कर प्रतिभागियों को आशीर्वचन दिया और योग को जीवन में उतारने के लिए संकल्प लिया । भ्रमण एवं योग प्रशिक्षण पूर्ण कर पुनः शिविरार्थी अपने विश्राम स्थल ग्राम सचिवालय पहुंचे ।

वहां पहुंचकर नवरात्र के प्रथम दिवस पर फलाहार किए । इसके पश्चात एक विचार गोष्ठी प्रारंभ की गई, जिसमें अनेक वक्ताओं ने भाग लिया । गोष्टी सफल रही । अंत में कार्यक्रम को विराम देने के लिए कार्यक्रमाधिकारी श्री दिवाकर जी मंच पर आए और उन्होंने अपने आशीर्वचन से आज के कार्यक्रम को विराम कर दिया ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!