ससुरालीजनों के खिलाफ विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा,पुलिस की जांच शुरू

-
ससुरालीजनों के खिलाफ विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा,पुलिस की जांच शुरू
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। दहेज को लेकर ससुराल वालो की प्रताड़ना से तग आकर बहू ने दी ससुराल वालां के विरुद्ध तहरीर, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की अंकित यादव पुत्री कल्पनाथ यादव ग्राम दुर्गीपुर थाना बसखारी निवासिनी है। प्रार्थिनी की शादी 8 दिसम्बर 2020 को विपक्षी संदीप यादव पुत्र स्व. रामसुन्दर यादव निवासी ग्राम केशवपुर, थाना सम्मनपुर हाल पता गली नं.-5 साढ़े तीन पुस्ता, करतार नगर, थाना भजनपुरा यमुना बिहार दिल्ली के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ था तथा शादी के समय प्रार्थिनी के पिता द्वारा अपनी हैसियत के अनुसार विपक्षी को उपहार स्वरूप पांच लाख रुपये नकद व खाते में डेढ़ लाख रुपये दिये तथा घड़ी, अंगूठी, सीकड़ फ्रिज, कूलर, टीवी व अन्य आवश्यक घरेलू वस्तुएं दिये गये थे ,तथा प्रार्थिनी शादी में विदा होकर विपक्षी के घर गई, किन्तु विपक्षी व उसके परिवार वाले प्रार्थिनी के पिता द्वारा दिये गये उक्त दान उपहार से खुश नहीं थे। इसलिए वे लोग शादी के कुछ दिन बाद से ही प्रार्थिनी से अतिरिक्त दहेज के रूप में तीन लाख रुपये नकद की मांग करने लगे और मांग पूरी न हो पाने पर विपक्षीगण प्रार्थिनी को आये दिन मारले पीटते थे, गाली-गलौज देते थे तथा तरह तरह की शारीरिक व मानसिक यातनाएं दिया करते थे,पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।